साढौरा। आप नेता अरूण जैन ने भाजपा सरकार को पत्र लिखकर कस्बे में पंचायती चुनाव की जल्द घोषणा करने बारे गुहार लगाई है। अरूण जैन ने कहा कि सरकार पंचायत को भंग करके नगरपालिका का चुनाव करवाने के पक्ष में नजर आ रही है। तभी सरकार ने पंचायत का इसी माह कार्यकाल खत्म होने के बावजूद पंचायती चुनाव को लेकर कोई घोषणा तक नही की है। इससे भाजपा सरकार की दोगली नीति साफ नजर आ रही है। अगर सरकार जबरन नगरपालिका का गठन करके चुनाव करवाती है तो आगामी चुनावों में भाजपा को भारी खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि पंचायती राज में पिछले 15 वर्षों के कार्यकाल में कस्बे का सर्वांगिण विकास होने के बावजूद सरकार जबरन नगरपालिका थोपने का प्रयास कर रही है। सरकार को जबरन नगरपालिका थोपने की बजाए जनता के अनुरूप कार्य करना चाहिए। कस्बे के 90 फीसदी लोग पंचायत के चुनाव को लेकर तरह-तरह के सपने संजोए बैठे है। अगर सरकार ने पंचायती चुनाव को टालने की कोशिश की तो मजबूरी में न्यायपालिका की शरण लेनी पड़ेगी।