#यमुनानगर_हलचल। पु
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने कहा कि पुलिस कर्मचारी अजैब सिंह ने 1995 में चंडीगढ़ सचिवालय में हुए मानव बम विस्फोट में अपनी जान गंवाई थी। उनकी शहादत को नमन करने, उनके परिवार का सम्मान करने व युवाओं को उनकी शहादत से प्रेरित करने के लिए उनके पैतृक गांव में यह सम्मान कार्यक्रम कराया गया है। वर्तमान समय में युवा पीढ़ी अपराध व नशे की तरफ आकर्षित हो रही है। इन हालात में उन्हें शहीद अजैब सिंह जैसे शहीदों की शहादत के बारे में जानकारी देकर उन्हें भी देश व समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने शहीद की माता प्रसीन्न कौर, पत्नी बलविंद्र कौर व बेटे तंवनपाल सिंह को उपहार देकर सम्मानित किया। सरपंच गुरुदेव सिंह व बेटे तंवनपाल सिंह को शहीद अजैब सिंह के बारे में तैयार किए गए श्रद्धांजलि पत्र भेंट किए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन इंस्पेक्टर शीलावती ने किया। मौके पर शहीद का भाई नायब सिंह, पुत्रवधु संदीप कौर, बेटी हर्षमीत कौर, एसएचओ बलबीर सिंह व नंबरदार नरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। वहीं इससे पहले पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने गांव माडखेड़ी में पहुंचकर शहीद करण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की व उनके परिजनों को सम्मानित किया।