यमुनानगर। विरसा संभाल सेवा सोसाइटी की ओर से एक जून से 15 जून तक शहर के चार गुरुद्वारा साहिब में विरसा संभाल समर कैंप का आयोजन किया गया।
शनिवार को समर कैंप का समापन समारोह सेवापंथी डेरा संतपुरा व पेपर मिल गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किया गया। इसमें कैंप में हिस्सा लेने बच्चों ने कविता, शब्द कीर्तन, कैंप रिव्यु व लेक्चर प्रस्तुत किया। कैंप के दौरान बच्चो को पंजाब सिखलाई, गुरबाणी शुद्ध उच्चारण, गतका, दस्तार, सिख रहत मर्यादा व सिख इतिहास के बारे में बताया गया। पेपर मिल गुरुद्वारा साहिब में आयोजित समापन समारोह में विजेता विद्यार्थिओं को शमशेर सिंह, गुरुद्वारा साहिब प्रधान व करतार सिंह, गुरविंदर सिंह ने सम्मान चिह्न व सर्टिफिकेट प्रदान किये। उधर सेवापंथी डेरा संतपुरा में आयोजित समपन्न समारोह में भाई कवलजीत सिंह, करतार सिंह, गुरविंदर सिंह ने विजेता विद्यार्थिओं को सम्मानित किया। विरसा संभाल सेवा सोसाइटी के सचिव गुरमीत सिंह ने बताया की इन कैंप के बेस्ट कैंपर्स को तख़्त श्री दमदमा साहिब भठिंडा की यात्रा मुफ्त करवाई जाएगी। समर कैंप में चार बेस्ट कैम्पर्स चुने गए, जिनमे रुपाली, अमनजोत सिंह, अमनदीप सिंह व सरभ कौर इनमें शामिल हैं। समारोह में कैंप के टीचर्स को भी सम्मानित किया गया। कैंप के आयोजन में एवनीत कौर, गगनदीप कौर, सिमरन, गुंदीप, अमृत कौर, परनीत कौर, तविंदर कौर, प्रसन्न कौर, जसप्रीत कौर, हरलीन कौर, दर्शन कौर, जगमीत सिंह, अपारदीप सिंह, यादविंदर सिंह ने सहयोग किया।