Yamunanagar : 21 से 31 अक्तूबर तक मनाया जाएगा पुलिस स्मृति दिवस

SP Yamunanagar, Yamunanagar Police, yamunanagar hulchul, #YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, #यमुनानगर_हलचल, #Yamunanagar, #यमुनानगर, Yamunanagar News, Yamunanagar City News, Siti Hulchul

– जिला पुलिस लाईन में पुलिस स्मृति दिवस के आयोजन से हुई शुरुआत.
यमुनानगर हलचल। जिला पुलिस यमुनानगर द्वारा 21 से 31 अक्तूबर तक पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाएगा। पहले दिन पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर  पुलिस लाईन में शहीद पुलिसकर्मियों की याद में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस स्मृति दिवस समारोह की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक  कमलदीप गोयल द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला पुलिस में तैनात सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक के साथ साथ सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व पुलिस कर्मियों ने शहीदी स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। भारत में पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्तूबर को मनाया जाता है। 21 अक्तूबर 1959 को श्री करम सिंह के नेतृत्व में भारतीय पुलिस कर्मियों का एक समूह उत्तर-पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग में गश्त कर रहा था। चीनी सेना ने अचानक भारतीय जवानों पर धावा बोल दिया था। जवानों ने बहादुरी के साथ चीनी सेना का सामना किया। अपनी पुलिस पोस्ट की सुरक्षा करते हुए वीर पुलिस जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर शौर्य की परम्परा व गाथा को कायम रखा। उन महान शहीदों की स्मृति में और उनका अनुसरण करने वाले सभी पुलिस बलों के शहीदों के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस आयोजित किया जाता है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस शहीद हुए पुलिस जवानों की याद व उनके सम्मान में आयोजित किया जाता है। प्रत्येक पुलिस जवान को अपना फर्ज निभाना चाहिए। अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी ड्यूटी सच्ची निष्ठा व ईमानदारी से करनी चाहिए। हमें पुलिस जवानों की शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए। जिला पुलिस द्वारा 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक पुलिस  स्मृति  दिवस मनाया जाएगा। प्रत्येक दिन अलग-2 कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को पुलिस की कार्यप्रणाली, शहीद हुए जवानों की शहादात बारे तथा पुलिस की महत्ता बारे अवगत कराया जाएगा। इस उपलक्ष पर जिला पुलिस लाइन जिला मुख्यालय महिला थाना वह शहीदों के पैतृक थाना वा गांव में शहीदों की फोटो वा उनकी शहादत का बयान करते हुए प्रदर्शनी लगाई गई है। इस उपलक्ष मेंआज 21अक्टूबर को पुलिस फ्लैग डे मनाया गया जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल, नगर निगम कार्यालय, न्यायिक परिसर जगाधरी, सामान्य अस्पताल जगाधरी यमुनानगर तथा जिला परिषद कार्यालय में आमजन व अधिकारियों तथा कर्मचारियों  को इस दिन का महत्व बताते हुए तीन टीमें बना कर पुलिस फ्लैग लगाए गए।

Previous articleYamunanagar : शहर के मुख्य कूड़ा प्वाइंटों को लेकर कार्यकारी अधिकारी ने सफाई निरीक्षकों को दिए निर्देश
Next articleYamunanagar : प्रॉपर्टी टैक्स भरने पर मूल राशि में 25 प्रतिशत छूट के साथ माफ होगा पूरा ब्याज, जमा न करवाने वालों की होगी प्रॉपर्टी सील