यमुनानगर। पाकिस्तानी मीडिया अपने नेताओ को नरेंद्र मोदी जैसा नेता बनने की नसीहत दे रहा है, हमारे लिए इससे बढ़कर गर्व और क्या बात हो सकती है। विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल ने भाजयुमो की मोटरसाइकिल रैली का शुभारंभ करते हुए कही। यह रैली केन्द्र में मोदी सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर निकाली गई।
विस अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा केरोसिन मुक्त होने वाला पहला राज्य बन चुका है, आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा सरकार करवा रही है साथ मे हर जिले में दवाइयों का जेनेरिक स्टोर खोल दिया है जहाँ सस्ती दवाइया मिलती है, दिल के स्टंट का इलाज 50त्न तक सस्ता कर दिया है ताकि गरीब आदमी पर आर्थिक बोझ ना पड़े, देश में ओर ज्यादा मैडीकल कालेज खोले जा रहे है ताकि डाक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके व गरीब जरूरतमंद जनता को सस्ता इलाज उपलब्ध हो सकें
विस अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रतिदिन पूर्ववर्ती सरकारों से दोगुनी स्पीड से रोड बन रहे है,सरकार किसानों को उनकी फसल का बीमा करवाके दे रही है ताकि प्राकृतिक आपदा होने पर किसान के नुकसान की भरपाई हो सके।
इस दौरान मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष महेंद्र खदरी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष संदीप गुर्जर, चेयरमैन संजीव गर्ग, निगरानी कमेटी अध्यक्ष अशोक मेंहदीरत्ता, महामंत्री पवन शर्मा, भाजयुमो जगाधरी मंडल अध्यक्ष अंकुश चौहान, भाजपा युवा नेता निशचल चौधरी,जगदीश विधार्थी, प्रदीप मित्तल, राहुल गढ़ी बंजारा, पिन्नी कुमार, शालु जौहर, प्रदीप अग्रवाल, दीपचंद सिंगला व भाजपा के सभी शक्ति केन्द्र प्रमुख व बूथ प्रमुख आदि उपस्थित रहे।