यमुनानगर। उपायुक्त मुकुल कुमारने बताया कि लॉकडाउन के समय हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 आपदा प्रबंधन के लिए भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा जिला के श्रमिकों को एक हजार रूपये प्रति सप्ताह दिया जा रहा है। उक्त राशि प्रत्येक परिवार के पंजीकृत पुरूष सदस्य को दी जाएगी। जिला यमुनानगर में 15054 श्रमिकों को उनके आधार से लिंक बैंक खाते में 1000 रूपये की राशि डालकर लाभांवित किया जा चुका है। उपायुक्त ने बताया कि यह राशि आगे आने वाले प्रति सप्ताह भी दी जाएगी ताकि आपातकालिन स्थिति में भवन निर्माण में पंजीकृत श्रमिकों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।