– प्रवासी मजदूरों के लिए प्रशाासन द्वारा बनाए गए है तीन रिलीफ कैंप
यमुनानगर। पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों के लिए प्रशासन व राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास द्वारा लगाए गए तीन रिलीफ कैंपों का सोमवार को नगर निगम मेयर मदन चौहान ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मजदूरों को दिए जा रहे खाने, पीने के पानी, रहने की व्यवस्था व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया गया और मजदूरों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
सोमवार को मेयर मदन चौहान प्रशासन द्वारा राधा स्वामी सत्संग भवन तेजली, ससौली व जम्मू कॉलोनी में बनाए गए रिलीफ कैंपों में पहुंचे। तीनों कैंपों में प्रवासी मजदूरों के लिए हर प्रकार की सुविधा दी जा रही है। इस दौरान उन्होंने सेवाकार्य में जुटें सेवादारों को मुंह पर मास्क व हाथों में दस्तानें डालकर सेवाएं करने और भोजन बरताने में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्रवासी मजदूरों को भी आपस में एक मीटर की दूरी रखने का आह्वान किया और उन्हें 14 अप्रैल तक जहां है, वहीं रहने के निर्देश दिए। उन्होंने मजूदरों को कहा कोरोना महामारी के चलते हर जिलें व राज्यों की सीमाएं सील है। इसलिए अभी वे कहीं नहीं जा सकते। सड़कों पर भटकने की बजाय यहीं पर रहे। यहां उनके लिए हर प्रकार की सुविधा का प्रबंध किया गया है। उन्होंने पूरे देश में कोरोना वारयस से बचाव के लिए लागू लॉक डाउन में सभी से सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों व अन्य निर्माण कार्य बंद होने के कारण बहुत से मजदूर अपने पैतृक क्षेत्रों एवं गांवों की ओर जाने के लिए आतूर हैं। कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में यह नियमों के खिलाफ है और लॉक डाउन के नियमों व सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के नियमों की अवहेलना है। इसलिए प्रवासी मजदूर जहां हैं वहीं रहें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने सरक्यूलेशन जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कोई भी मकान मालिक एक महीने का किराया अभी नहीं ले सकता और न ही मकान खाली करवा सकता है। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मजदूरों का आश्वासन दिया कि मजदूरों को उनके काम के बदले मजदूरी जरूरी मिलेगी। औद्योगिक विभाग मजदूरों का वेतन समय पर दिलवाने के ठोस कदम उठा रहा है। किसी भी सूरत में उनका वेतन नहीं कटेगा, उन्हें समय पर पूरा वेतन मिलेगा।