जैन समाज ने किया सिविल सर्विस में चयनित जैन बच्चों को सम्‍मानित

भ्रष्टाचार से बच कर बढ़ाये समाज व परिवार की गरिमा- सुनिश्री
यमुनानगर। जैन स्थानक मॉडल टाऊन के सभागार में संघ शास्ता शासन प्रभावक पूज्य गुरुदेव श्री सुदर्शन लाल जी महाराज के सुशिष्य त्याग शिरोमणी राजऋषि श्री राजेन्द्र मुनि जी म. एवं तपस्वी रत्न श्री सुधीर मुनि जी म. आदि ठाणे 4 के सानिध्य में एक सम्‍मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सिविल सेवा परीक्षा 2018 के आधार पर चयनित युवक-युवतीयों का समाज द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान राकेश जैन ने की तथा संचालन पवन जैन ने किया। मुख्‍य अतिथि के रूप में समाज रत्‍न पद्मविभूषण दर्शनलाल जैन उपस्थित रहे। विशिष्ठ श्रावकों के रूप में जैन कांफ्रैस हरियाणा के प्रधान विनय जैन, पानीपत से राजेन्द्र जैन, हरियाणा महासभा के पूर्व प्रधान राधेश्याम जैन, जे. पी. जैन, साधूराम जैन, जगदीश प्रकाश जैन व पंचकुला से मास्टा माईंड आरुश जैन आदि उपस्थित रहे। गुरु जी ने अपने प्रवचनों में कहा कि जैन समाज के इस प्रकार के प्रतिभाशाली युवक-युवतीयों के माध्यम से राष्ट्र आवश्य ही गौरांवित होगा। उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व है, जब बच्चें गभीर रह कर शिक्षा ग्रहण करते है और निष्ठा के साथ उसका अध्यन करते है और अवश्य ही कामयाबी के शिखर तक पहुँचते है। महाराज जी ने बच्चों को शाकाहारी भोजन अपनाने के लिये जोर दिया और संदेश देते हुये कहा कि मांसाहारी लोगों से बच कर रहे है और बुरी संगत से दूर रहते हुये कभी भी भ्रष्ट न हो। महाराज श्री ने आगे कहा कि बच्चों इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिये कि कभी भी किसी के भी दबाव में आकर कोई भी गलत काम न करे और अपने पद, परिवार व जैन समाज की गरीमा को बनाये रखे। कार्यक्रम में राजस्थान से श्रेयांश जैन, अतिराग जैन, मध्यप्रदेश से राहुल जैन,अ बुल जैन बिहार से नितेश कुमार जैन, दिल्ली से प्रियंका जैन, अर्चित जैन, चेन्नई से अभिषेक ओसवाल जैन, अमित जैन, कमल जैन आदि को सम्‍मानित किया गया। इस अवसर पर महामंत्री सतीश जैन, मदन लाल जैन, नवनीत जैन, संदीप जैन, सुशील जैन, रमेश जैन, हेमंत जैन, संजीव जैन, आनंद जैन, अनुराग जैन, रवीश जैन, सुबोध जैन, गौरव जैन आदि उपस्थित रहे।

Previous articleपशु अस्पताल रादौर में मनाया गया वर्ल्‍ड वेटरनरी डे
Next articleअरविंद रोहिल गुरुजी को समाजसेवा के क्षेत्र में समाज रतन पुरस्कार देकर किया सम्‍मानित