रादौर। जलापुर्ति विभाग रादौर ने क्षेत्र के ९२ गांव में स्थित पीने के पानी के १२२ टयूबवेलों का पिछले ९ महीने का लगभग साढे तीन करोड रूपए बिजली का बिल अदा नहीं किया है। जिसको लेकर बिजली निगम की ओर से तीन बार जलापुर्ति विभाग को बिजली का बिल अदा करने के नोटिस जारी किए गए । लेकिन नोटिस जारी किये जाने के बावजूद अभी तक जलापुर्ति विभाग ने बिजली निगम के लगभग साढे तीन करोड रूपए के बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया है। भुगतान न किए जाने के बाद बिजली निगम ने जलापुर्ति विभाग के टयूबवैलों के कनैक्शन काटने के कर्मचारियों को आदेश किए है। सोमवार को बिजली निगम की टीमें कनैक्शन काटने के लिए क्षेत्र के गांवों में रवाना हुए। जिसके बाद जलापुर्ति विभाग की ओर से आनना फानन में २५ लाख रूपए की राशि का बिल अदा किए जाने का बिजली निगम के अधिकारियों को जानकारी दी। लेकिन बिजली निगम की ओर से टयूबवैल के कनैक्शन काटने को लेकर कर्मचारियों को आदेश जारी कर दिए गए। एसडीओ बिजली निगम रादौर बलवान सिंह ने बताया कि जलापुर्ति विभाग की ओर अगस्त २०१८ से पीने के पानी के टयूबवैलों का लगभग ९ महीने का साढे तीन करोड रूपया बकाया है। कई बार नोटिस भेजे गए। लेकिन जलापुर्ति विभाग की ओर से कोई बिल जमा नहीं करवाया गया। जिसके बाद निगम की ओर से कर्मचारियों को पीने के पानी के टयूबवैलों के कनैक्शन काटने के आदेश जारी किए गए है। उधर जलापुर्ति विभाग की ओर से ए1सईन गौतम शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से बिजली के बिल के तौर पर अभी २५ लाख रूपए जमा करवाए जा रहे है। बाकि बिल की राशि के लिए विभाग को लिखा गया है। जल्द राशि जमा करवा दी जाएगी।