गांव संधाली में पीने के पानी की पाईप लाईन लीक होने से गांवो के लोग परेशान

yamunanagar hulchul_logo_header_यमुनानगर हलचल

विभाग के कर्मचारियों की टीम को गांव में भेजकर पीने के पानी की लीक हुई लाईनों को जल्द से जल्द ठीक करवाएंगे : धीमान
रादौर। गांव संधाली में कई कई जगह से पीने के पानी की पाईप लाईन लीक होने के कारण गांव में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। मामले की शिकायत कई बार जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से की गई। लेकिन शिकायत किये जाने के बावजूद आज तक टूटी लाईनों को ठीक नहीं किया गया। जिसका खामियाजा गांव के लोग भुगत रहे है। गांव संधाली निवासी पंकज राणा, सुदेश राणा, प्रतापसिंह, संगत सिंह, विक्रमसिंह, अमरसिंह, राजेश कुमार आदि ने बताया कि गांव के शिवमंदिर के पास से पाईप लाईन चार जगह से लीक हो रही है। इसके अलावा गांव में कई जगह से पीने के पानी की पाईप लाईन लीक है। लीक पाईप लाईन से दिनभर पानी गलियों व सडको पर बहता रहता है। वहीं घरों में गंदा पानी सप्लाई होने से गांव के लोग बिमारियों का शिकार हो रहे है। गंदे पानी से पेट की बिमारियों से लोग ग्रस्त है। इसके बावजूद लीक हुई पाईप लाईनों को ठीक नहीं किया जा रहा है। इस बारे जनस्वास्थ्य विभाग रादौर के एसडीओ अर्पित धीमान ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। वह विभाग के कर्मचारियों की टीम को गांव में भेजकर पीने के पानी की लीक हुई लाईनों को जल्द से जल्द ठीक करवाएंगे।

Previous articleकांबोज सभा रादौर में धुमधाम से मनाई उधमसिंह की जयंती
Next articleहरियाणा विधानसभा स्पीकर के निवास स्थान पर पाल गडरिया समाज ने विधानसभा अध्‍यक्ष को धन्‍यवाद कर कराया मुंह मीठा