यमुनानगर। सीनियर सिटीजन सोशल वैफेयर एसोसिएशान के सौजन्य से शास्त्री कालोनी क यूनिटी सैन्टर के सभागार में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोंसिएशन के संरक्षक केवल खरबंदा ने की तथा संचालन हरीश कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम मेयर मदन चौहान उपस्थित रहे तथा विशिष अतिथि के रूप में व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष राजेश सेठ व एसोसिएशनख् के प्रधान जी. एस. राय ने शिरकत की। राय ने मुख्य अतिथि को क्षेत्र की समस्याओं के बारे जानकारी देते हुये कुछ मांगे रखी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की गलियां टूटी हुई, क्षेत्र में सीवरेज व सफाई की समस्या बड़ी ही जटिल बनी हुई है। उन्होंने मुख्य अतिथि से मांग करते हुये कहा कि क्षेत्र में एक ही सामुदायक केन्द्र है, जिसमें सुविधाओं की विशेष कमी है। इस केन्द्र में सरकार व व्यक्तिगत सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम होते रहते है। केन्द्र में शौचालय, पीने का पानी का कोई इंमजाम नहीं है, जिससे बुजुर्गों व महिलाओं को अत्याधिक परेशानी होती है। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुये कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर है, और उनकी सेवा करना हमारा धर्म है। उन्होंने कहा कि मेयर होने के साथ-साथ मानवता नाते भी बुजुर्गों की जो भी समस्याएं है उनकों मैं जल्द ही दूर करने का प्रयास करुगां, और राज्य सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिये चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ बुजुर्गों का दिलाने का भी प्रयास करुगां। उन्होंने मौके पर ही शौचालय निर्माण की सहमती प्रदान की। अंत में राय ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया व सहयोग के लिये धन्यवाद किया। इस अवसर पर दीपक कुमार, एच. सी. शर्मा, संजीव ओबराय, ओम प्रकाश, आर. एन. बिन्द्रा, राज कुमार गौर, आर. के. कालड़ा, गजेन्द्र सिंह, आर. के. उप्पल, एन. सी. पुरी, गुलशन कुमार, सतपाल, शिव खुराना, अमृत लाल गुलाटी, रमेश गोयल आदि उपस्थित रहे।