8 रुपये के शेयर का कमाल, ₹1 लाख का बना दिया ₹55 लाख, निवेशक गदगद

Hindi News BusinessSuraj Products turns investors fortune 1 lakh rupees became 55 lakh rupees

8 रुपये के शेयर का कमाल, ₹1 लाख का बना दिया ₹55 लाख, निवेशक गदगद

8 रुपये के शेयर का कमाल, ₹1 लाख का बना दिया ₹55 लाख, निवेशक गदगद

Multibagger Stock: पिछले कुछ सालों के दौरान जिन कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है उसमें सूरज प्रोडक्ट्स (Suraj Products) एक है। कंपनी के शेयरों का भाव 8 रुपये से बढ़कर 445 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी महज 4 सालों के अंदर ही यह शेयर 5400 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। 

6 महीने में पैसा लगभग दोगुना 

पिछले एक महीने के दौरान इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में 4 प्रतिशत की उछाल आई है। कंपनी के शेयरों की कीमत 425 रुपये से बढ़कर 445 रुपये हो गई है। हालांकि, 6 महीने से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 95 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है। 

यह भी पढ़ेंः बाजार बंद होने के बाद पेटीएम को लेकर आई बड़ी खबर, मिला सहारा, 55 लाख शेयर खरीदे गए 

1 साल में 230% का रिटर्न 

1 साल पहले सूरज प्रोडक्ट्स के शेयरों की कीमत महज 135 रुपये थी। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 230 प्रतिशत बढ़ा है। 2 साल से शेयर को होल्ड करने वाले निवेशकों को 300 प्रतिशत का मुनाफा हो चुका है। बता दें, 3 साल पहले मालामाल करने वाला शेयर 35 रुपये पर उपलब्ध था। यानी 1200 प्रतिशत का दमदार रिटर्न निवेशकों को मिला है। 

20वीं बार डिविडेंड देने जा रही है कंपनी, 1 शेयर पर 26 रुपये का फायदा, रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी से पहले 

निवेशक गदगद 

1 साल पहले अगर किसी निवेशक इस स्टॉक पर दांव लगाया होगा तो उसका रिटर्न 3.30 लाख रुपये हो गया होगा। वही, 3 साल पहले एक लाख रुपये का दांव लगाने वाले इन्वेस्टर्स अबतक होल्ड करने पर 13 लाख रुपये का रिटर्न पा चुके हैं। बता दें, महज 4 साल में पोजीशनल निवेशकों का पैसा 1 लाख से बढ़कर 55 लाख रुपये हो गया है। 

कंपनी का मार्केट कैप 506 करोड़ रुपये का है। वहीं, 52 वीक लो लेवल 116.50 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का 52 वीक हाई 455.60 रुपये प्रति शेयर है। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।) 

Source link

Previous articleछुट्टी के दिन PSU बैंक को लेकर आई बड़ी खबर, सोमवार को दिखेगा शेयरों पर असर
Next articleWindfall tax टैक्स में सरकार ने किया इजाफा, डीजल, ATF में बदलाव नहीं