680% का आया उछाल, इस मल्टीबैगर ने कर दिया मालामाल, कंपनी ने दिए हैं 6 बोनस शेयर

हिंदी न्यूज़ बिजनेस680% का आया उछाल, इस मल्टीबैगर ने कर दिया मालामाल, कंपनी ने दिए हैं 6 बोनस शेयर

680% का आया उछाल, इस मल्टीबैगर ने कर दिया मालामाल, कंपनी ने दिए हैं 6 बोनस शेयर

680% का आया उछाल, इस मल्टीबैगर ने कर दिया मालामाल, कंपनी ने दिए हैं 6 बोनस शेयर

प्लास्टिक प्रॉडक्ट्स बिजनेस से जुड़ी कंपनी जी एम पॉलीप्लास्ट (G M PolyPlast) के शेयर पिछले कुछ महीने से लगातार सुर्खियों में हैं। कंपनी के शेयर पिछले 8 महीने में 25 रुपये से बढ़कर 190 रुपये के पार पहुंच गए हैं। जी एम पॉलीप्लास्ट के शेयरों ने इस पीरियड में इनवेस्टर्स को 680 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 24 रुपये है। जी एम पॉलीप्लास्ट ने हाल में अपने शेयरहोल्डर्स को 6:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है।

8 महीने में ही 1 लाख रुपये के बन गए 7 लाख से ज्यादा
जी एम पॉलीप्लास्ट (G M PolyPlast) के शेयर 19 मई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 24.72 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 5 जनवरी 2023 को बीएसई में 192.90 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 680% का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 19 मई 2022 को जी एम पॉलीप्लास्ट के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 7.80 लाख रुपये होता।    

यह भी पढ़ें- 98% टूटकर 10 रुपये पर आया यह शेयर, अब खरीदने की लूट, 3 दिन से तूफान मचा रहा स्टॉक

6 महीने में 413 पर्सेंट चढ़ गए कंपनी के शेयर
जी एम पॉलीप्लास्ट के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 413 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 21 जुलाई 2022 को बीएसई में 37.56 रुपये के स्तर पर थे। जी एम पॉलीप्लास्ट के शेयर 5 जनवरी 2022 को बीएसई में 192.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को पिछले दिनों 6:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 6 बोनस शेयर दिए हैं। बोनस शेयर की एक्स-डेट 4 जनवरी 2023 थी।  

यह भी पढ़ें- 1 पर मिलेंगे 4 बोनस शेयर, एक और कंपनी देगी 1 पर 1 बोनस, ये है रिकॉर्ड डेट

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

Source link

Previous articleबैंकों से जुड़ी शिकायतों के मामले में दिल्ली अव्वल, सरकारी और प्राइवेट बैंक से नाराजगी कम हुई
Next article575% चढ़ गए इस छोटी कंपनी के शेयर, 1 पर 1 बोनस दे चुकी है यह कंपनी