जिला यमुनानगर के 66 क्षेत्र हुए कंटेनमैंट जोन मुक्त : उपायुक्त

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, yamunanagar hulchul, #Yamunanagar-DC #यमुनानगर, deputy commissioner yamunanagar, dc yamunanagar,
#यमुनानगर_हलचल उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते घोषित कंटेनमैंट जोन के आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद ही सम्बंधित क्षेत्र एवं कालोनी से कंटेनमैंट जोन हटाया जाता है। यह शर्त पूरी करने वाले जिला के 66 क्षेत्रों को कंटेनमैंट मुक्त घोषित किया गया हैं।
उपायुक्त ने बताया कि इंद्रपुरी विष्णु नगर, 56 सैक्टर-18 जगाधरी, 974 सैक्टर-18 जगाधरी, ए.एफ.-बी. सैक्टर-17 हुडा, 61 कालिंदी कालोनी, साहबपुरा सरस्वती नगर, ज्योति नगर यमुनानगर, मारवा खुर्द बिलासपुर, 1285 गउशाला कालोनी जगाधरी, 1083 सैक्टर-18 हुडा, मौजा सढौरा, 210 जोगिन्द्र नगर, 376 मॉडल कालोनी यमुनानगर, 427 सैक्टर-17 हुडा, 998-बी.9 विष्णु नगर, 1064 बी.6 विष्णु नगर, 1415 गडी मुंडो, 1738 सैक्टर-17 हुडा, 1775 सैक्टर-17 हुडा, 1951 पटरी मौहल्ला जगाधरी, 2454 विजय नगर कालोनी, सी-623 श्याम सुन्दरपुरी जगाधरी, 744 बिलासपुर रोड़ जगाधरी, मधु कालोनी, भारत सोसायटी, चंदा खेड़ी, गांव गंदापुरा, गवर्नमैंट कालोनी मकान नं.1, कालिंदी कालोनी फेस-3, 88 मॉडल कालोनी, 101 पटेल नगर, 261 गुरू नानक पुरा, न्यू मार्किट यमुनानगर, आजाद नगर गली नं. 3, 1160 दुर्गा गार्डन जगाधरी, 787 दुर्गा गार्डन, 699 न्यू मार्किट यमुनानगर, हरबंसपुरा जगाधरी, पीर गायब मौहल्ला छछरौली, सरस्वती गली मुस्तफाबाद, 650 करतारपुरा, 837-4 प्रेम नगर, 874 आनन्द मार्किट यमुनानगर, बूडिया खेड़ा मौहल्ला, नालागढ़ की माजरी, अकालगढ़, 14 शिवपुरी बी, 52 सरस्वती कालोनी जगाधरी, 184 शास्त्री कालोनी, 193 सैक्टर-18 हुडा, 389 जब्बीवाला गुरूद्वारा मॉडल टाउन, 404 कांसापुर, 681 बी श्याम सुन्दरपुरी, 1754 सैक्टर-18 हुडा, 1493 काली मंदिर शिमला कालोनी, गांव गधौली, गनौली गेट छछरौली, पुराना हमीदा, पाबनी कलां, प्लाट नं. 30 हर जरनल स्टोर मायापुरी, सरस्वती नगर, गांव मोहडी बिलासपुर, गांव देवधर व गांव भटली को कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया था। इन क्षेत्रों के नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आखिरी पोजिटिव केसों को अस्पतालों से डिस्चार्ज होने के बाद से अब तक इन क्षेत्रों में कोई भी नया कोरोना केस नहीं पाया गया है। अत: इन क्षेत्रों को कंटेनमैंट जोन से हटा दिया गया हैै और इनके साथ लगते क्षेत्रो को बफर जोन से भी हटाया गया है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि उक्त क्षेत्रो को कंटेनमैंट व बफर जोन से हटाने की कार्यवाही भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की निर्धारित हिदायतों व नियमों के अनुसार की गई है।
Previous articleराम कुंडी तालाब पार्क में हुई सफाई व पौधारोपण
Next articleकैमरामैन