जिला यमुनानगर के 59 क्षेत्र हुए कंटेनमैंट जोन मुक्त – उपायुक्त

#यमुनानगर_हलचल उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते घोषित कंटेनमैंट जोन के आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद ही सम्बंधित क्षेत्र एवं कालोनी से कंटेनमैंट जोन हटाया जाता है। यह शर्त पूरी करने वाले जिला के 59 क्षेत्रों को कंटेनमैंट मुक्त घोषित किया गया हैं।
उपायुक्त ने बताया कि 1951 सैक्टर-17 हुड्ïडा, ताजकपुर, राजा वाली गली जगाधरी, शक्ति नगर, अशोका होटल, पुराना हमीदा गढी रोड, गांव अमादलपुर, बिलासपुर, जाट नगर रादौर, खानपुर का माजरा, गोलनी, 2255 सैक्टर-17 हुड्ïडा, एचडीएफसी बैंक, विष्णु नगर, 72  सैक्टर-17 हुड्ïडा, 340ए सैक्टर-15 हुड्ïडा, 340ए सैक्टर-18 हुड्ïडा, पुराना हमीदा,विष्णु नगर, अमादलपुर, अर्जुन नगर, मुण्डा खेडा, तीर्थ नगर, केसर नगर, गुलशन कालोनी जगाधरी, सिली कलां, 608 सैक्टर-17 हुड्ïडा, छोटी लाईन संतपुरा,छोटा बांस रादौर, श्री नगर कालोनी, प्रोफैसर कालोनी, भम्भौली, सरस्वती नगर, अलाहर, मौजा सरस्वती नगर, गोतम गली, आजाद नगर, 770 सैक्टर-17 हुड्ïडा, धौडग, चुना भट्ïटी, विशाल नगर, मॉडल टाऊन, 2277 सैक्टर-17 हुड्ïडा, चौक बाजार जगाधरी, 88 मॉडल टाऊन, दुर्गा गार्डन, विना नगर, न्यू हमीदा कालोनी, 656 सैक्टर-17 हुड्ïडा, खजूरी, उन्हेडी, रूप नगर कालोनी, 341आर मॉडल टाऊन, इबराहिम पुर, किर्ती नगर, मौजा सरस्वती नगर, फिरोजपुर राईया, कांजनू व पीर भौली को कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया था। इन क्षेत्रों के नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आखिरी पोजिटिव केसों को अस्पतालों से डिस्चार्ज होने के बाद से अब तक इन क्षेत्रों में कोई भी नया कोरोना केस नहीं पाया गया है। अत: इन क्षेत्रों को कंटेनमैंट जोन से हटा दिया गया हैै और इनके साथ लगते क्षेत्रो को बफर जोन से भी हटाया गया है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि उक्त क्षेत्रो को कंटेनमैंट व बफर जोन से हटाने की कार्यवाही भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की निर्धारित हिदायतों व नियमों के अनुसार की गई है।
Previous articleमहिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न स्कीमों की हुई समीक्षा बैठक
Next articleन्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से कांग्रेस पार्टी के झूठ की हवा निकली : कंवरपाल