575% चढ़ गए इस छोटी कंपनी के शेयर, 1 पर 1 बोनस दे चुकी है यह कंपनी

हिंदी न्यूज़ बिजनेस575% चढ़ गए इस छोटी कंपनी के शेयर, 1 पर 1 बोनस दे चुकी है यह कंपनी

575% चढ़ गए इस छोटी कंपनी के शेयर, 1 पर 1 बोनस दे चुकी है यह कंपनी

575% चढ़ गए इस छोटी कंपनी के शेयर, 1 पर 1 बोनस दे चुकी है यह कंपनी

इलेक्ट्रिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी एक छोटी कंपनी ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह स्मॉल कैप कंपनी अद्वैत इंफ्राटेक लिमिटेड (Advait Infratech) है। कंपनी के शेयरों ने एक साल में इनवेस्टर्स को 575 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। अद्वैत इंफ्राटेक के शेयर गुरुवार को 10 पर्सेंट के उछाल के साथ 395.75 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 52 हफ्ते के नए हाई 395.75 रुपये पर पहुंचे हैं। अद्वैत इंफ्राटेक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 57 रुपये है। अद्वैत इंफ्राटेक ने हाल में अपने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है। 

57 रुपये से 390 रुपये के पार पहुंच गए शेयर
अद्वैत इंफ्राटेक (Advait Infratech) के शेयर पिछले एक साल में तेजी से बढ़े हैं। कंपनी के शेयर 6 जनवरी 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 57 रुपये के स्तर पर थे। स्मॉल कैप कंपनी के शेयर 5 जनवरी 2023 को बीएसई में 395.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 575 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 6 जनवरी 2022 को अद्वैत इंफ्राटेक के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 6.95 लाख रुपये होता।

यह भी पढ़ें- 98% टूटकर 10 रुपये पर आया यह शेयर, अब खरीदने की लूट, 3 दिन से तूफान मचा रहा स्टॉक 

6 महीने में कंपनी के शेयरों में आया 323% का उछाल
अद्वैत इंफ्राटेक के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 323 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 6 जुलाई 2022 को बीएसई में 93.50 रुपये के स्तर पर थे। अद्वैत इंफ्राटेक के शेयर 5 जनवरी 2023 को बीएसई में 395.75 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक महीने में करीब 24 पर्सेंट रिटर्न दिया है। अद्वैत इंफ्राटेक का मार्केट कैप करीब 403.67 करोड़ रुपये है। अद्वैत इंफ्राटेक पावर ट्रांसमिशन, सब-स्टेशन और टेलिकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए प्रॉडक्ट्स और सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। 

यह भी पढ़ें- 1 पर मिलेंगे 4 बोनस शेयर, एक और कंपनी देगी 1 पर 1 बोनस, ये है रिकॉर्ड डेट

27 महीने में कंपनी के शेयरों ने दिया 1440% का रिटर्न
अद्वैत इंफ्राटेक के शेयरों ने पिछले 27 महीने में इनवेस्टर्स को 1440 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2020 को बीएसई में 25.68 रुपये के स्तर पर थे। अद्वैत इंफ्राटेक के शेयर 5 जनवरी 2023 को बीएसई में 395.75 रुपये पर बंद हुए हैं।  

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

Source link

Previous article680% का आया उछाल, इस मल्टीबैगर ने कर दिया मालामाल, कंपनी ने दिए हैं 6 बोनस शेयर
Next articleIDBI बैंक की बिक्री से जुड़े नियम में बदलाव, SEBI ने दी मंजूरी