5 दिन में 2500 रुपये चढ़ गया टाटा का यह शेयर, 2 सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगा टाटा ग्रुप
टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। टाटा इनवेस्टमेंट के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 9280.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन (Tata Investment) के शेयरों में 5 दिन में करीब 38 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयर 2500 रुपये से ज्यादा चढ़ गए हैं। टाटा इनवेस्टमेंट के शेयर 5 दिन में 6734 रुपये से बढ़कर 9280.40 रुपये पर पहुंच गए हैं।
टाटा ग्रुप लगाएगा 2 सेमीकंडक्टर प्लांट
कैबिनेट ने पिछले हफ्ते 3 सेमीकंडक्टर प्लांट्स के प्रपोजल्स को अपनी मंजूरी दी है, इनमें से 2 प्लांट टाटा ग्रुप लगाएगा। टाटा ग्रुप गुजरात और असम में सेमीकंडक्टर प्लांट्स लगाएगा और इन प्लांट्स की कॉस्ट 1.26 लाख करोड़ रुपये होगी। इन प्लांट्स पर 100 दिन के भीतर कंस्ट्रक्शन शुरू हो जाएगा। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, ताइवान की कंपनी पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प के साथ मिलकर एक सेमीकंडक्टर फैब प्लांट लगाएगी। यह प्लांट गुजरात के धोलेरा में बनेगा। इन प्लांट में 91000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट होगा। इसके अलावा, टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड असम में चिप असेंबली और टेस्टिंग यूनिट लगाएगी। इस प्लांट पर 27000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट होगा।
यह भी पढ़ें- 7000 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर, 4 साल पहले सिर्फ 9 रुपये था दाम
6 महीने में 6800 रुपये चढ़ा टाटा का यह शेयर
टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में पिछले 6 महीने में 275 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 7 सितंबर 2023 को 2472.50 रुपये पर थे। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर 6 मार्च 2024 को 9280.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। 6 महीने में टाटा इनवेस्टमेंट के शेयर 6807 रुपये चढ़ गए हैं। वहीं, इस साल अब तक टाटा इनवेस्टमेंट के शेयरों में 117 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2024 को 4258.30 रुपये पर थे, जो कि अब 9280.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1735 रुपये है।
यह भी पढ़ें- रॉकेट बन गया है टाटा का यह शेयर, हर दिन दे रहा मुनाफा, निवेशक गदगद