Yamunanagar : नपा चुनाव के लिए 4 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित

post logo yamunanagar hulcul, #YamunanagarHulchul, #PunjAds, #PanditKhabri
साढौरा हलचल। सढौरा नगर पालिका के होने वाले चुनाव के लिए कुल 13 वाडों में से 4 वार्ड महिलाओंं के लिए आरक्षित किए गए है। बिलासपुर के एसडीएम एवं प्रशासक नगर पालिका सढौरा नवीन आहूजा ने बताया कि इसके लिए शहरी निकाय निदेशालय चंडीगढ़ में ड्रा निकाला गया।
इसके अनुसार वार्ड 1, 2, 3 तथा 4 को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है जबकि वार्ड 7, 9 तथा 12 को अनुसुचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड 8 तथा 9 पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड 5, 6, 10 तथा 13 को सामान्य वर्ग के लिए है। इसके साथ ही प्रशासन ने नगरपालिका चुनाव जल्द करवाने की तैयारियां शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियोंं को अपडेट करने व संशोधित करने का काम अंतिम चरण में पंहुच गया चुका है। मतदाता सूचियों पर किए गए दावों एवं आपत्तियों का निपटान संशोधन प्राधिकारी द्वारा 11 नवम्बर को कर लिया गया है। अब संशोधन प्राधिकारी के आदेशों के विरूद्घ उपायुक्त को 16 नवम्बर तक अपील की जा सकती है। इन अपीलों का निपटान उपायुक्त द्वारा 19 नवम्बर तक कर दिया जाएगा। अतिम प्रकाशन 27 नवम्बर को किया जाएगा।
Previous articleHaryana : सांसद संजय भाटिया J&K सह-प्रभारी नियुक्त, CM ने दी बधाई
Next articleYamunanagar : सिविल सर्जन डा. विजय दहिया को मिला अवार्ड