4% पर महंगाई को लाने का टारगेट, RBI गवर्नर को है इस बात का डर

Hindi News BusinessRBI committed to bring down inflation to 4 percent watchful of price risks Business News India

4% पर महंगाई को लाने का टारगेट, RBI गवर्नर को है इस बात का डर

4% पर महंगाई को लाने का टारगेट, RBI गवर्नर को है इस बात का डर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि RBI जोखिमों पर नजर रखेगा, क्योंकि कीमतों के प्रबंधन पर कई बार वैश्विक आपूर्ति से संबंधित झटके लग सकते हैं। सरकार ने केंद्रीय बैंक को मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसमें ऊपर-नीचे की ओर दो प्रतिशत तक घट-बढ़ हो सकती है।

RBI गवर्नर ने कहा, ”बार-बार खाद्य कीमतों का झटका लगने की घटनाएं मुद्रास्फीति के स्थिर होने में जोखिम पैदा करती हैं। ऐसा फरवरी 2022 से चल रही है। हम इस पहलू पर भी नजर रखेंगे।” उन्होंने कहा कि खाद्य वस्तुओं की महंगाई की गंभीरता और अवधि को सीमित करने में सरकार द्वारा लगातार और समय पर किए गए आपूर्ति पक्ष के हस्तक्षेप महत्वपूर्ण हैं। RBI गर्वनर कहा कि इन परिस्थितियों में मूल्य स्थिरता के लिए किसी भी जोखिम के प्रति सतर्क रहना होगा और समय पर उचित कदम उठाने जरूरी हैं।

शक्तिकांत दास ने कोई समयसीमा बताए बिना कहा, ”हम मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत के लक्ष्य पर लाने के लिए मजबूती से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि सब्जियों की कीमतों की वजह से जुलाई में मुद्रास्फीति 7.4 प्रतिशत पर पहुंची गई थी, लेकिन अब यह घटने लगी है।

Source link

Previous articleसरकारी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, रॉकेट की तरह भाग रहा शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹165 पर जाएगा भाव
Next articleप्रिंटिंग कंपनी को मिला उड़ीसा, हिमाचल और बंगाल से करोड़ों के ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹136 है भाव