7000% की तूफानी तेजी, 2 बार बोनस शेयर, इस मल्टीबैगर ने 3 साल में 1 लाख के बनाए 2 करोड़ रुपये

Hindi News BusinessGensol Engineering turned 1 lakh rupee into more than 2 Crore rupee Delivered 7000 Percent return Business News India

7000% की तूफानी तेजी, 2 बार बोनस शेयर, इस मल्टीबैगर ने 3 साल में 1 लाख के बनाए 2 करोड़ रुपये

7000% की तूफानी तेजी, 2 बार बोनस शेयर, इस मल्टीबैगर ने 3 साल में 1 लाख के बनाए 2 करोड़ रुपये

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 3 साल में 7000 पर्सेंट चढ़ गए हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर इस अवधि में 18 रुपये से बढ़कर 1300 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी ने 3 साल में 2 बार बोनस शेयर दिए हैं। बोनस शेयर के दम पर जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineerging) के शेयरों ने 3 साल में ही 1 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट को 2 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है। कंपनी के शेयर 20 फरवरी 2024 को 1331.10 रुपये पर बंद हुए हैं।

1 लाख रुपये के ऐसे बनाए 2 करोड़ से ज्यादा
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineerging) के शेयर 12 फरवरी 2021 को 18.75 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 5333 शेयर मिलते। कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। वहीं, अक्टूबर 2023 में जेनसोल इंजीनियरिंग ने 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। इन बोनस शेयर को जोड़ने के बाद कुल शेयरों की संख्या 21330 हो जाती। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 20 फरवरी 2024 को 1331.10 रुपये पर बंद हुए हैं। मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से इन शेयरों की वैल्यू अभी 2.83 करोड़ रुपये होती। 

यह भी पढ़ें- FII ने इस डिफेंस शेयर पर बढ़ाया दांव, 5 रुपये से 125 पर पहुंचा शेयर

1 साल में 321% चढ़े कंपनी के शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर पिछले एक साल में 321 पर्सेंट चढ़ गए हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयर 316.88 रुपये से बढ़कर 1331.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में ही जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों ने निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा बढ़ा दिया है। कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने में 128 पर्सेंट चढ़े हैं। पिछले एक महीने में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 50 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1377.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 265.42 रुपये है।

यह भी पढ़ें- 15 दिन पहले आया था IPO, शेयर लगातार कर रहा मालामाल, अब कंपनी ने की डील

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous articleIPO में 77 रुपये है शेयर का दाम, पहले ही दिन पहुंचेगा 145 रुपये के पार, GMP देखकर निवेशक खुश
Next article₹1600 के पार जाएगा ड्रोन बनाने वाली कंपनी का शेयर, अभी दांव लगाने पर मिलेगा मल्टीबैगर रिटर्न, 2023 में आया था IPO