अयोध्या में होटल बनाएगी ₹49 के शेयर वाली कंपनी, डील के बीच शेयर में तेजी
ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म ईजमाईट्रिप ने जीवानी समूह के साथ मिलकर अयोध्या में एक होटल बनाने के लिए एक डील की है। यह डील रेडिसन होटल समूह के साथ की गई है। रेडिसन ब्लू नाम के इस होटल में 150 कमरे होंगे और इसके वर्ष 2027 में चालू हो जाने की उम्मीद है।
क्या कहा कंपनी ने
ईजमाईट्रिप ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के दो किलोमीटर के भीतर इस होटल को बनाने की योजना है। ईजमाईट्रिप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं सह-संस्थापक और जीवानी समूह में एक निवेशक निशांत पिट्टी ने कहा कि इस डील से शहर में हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज को बढ़ाने, यात्रियों को बेहतर अनुभव देने में मदद मिलेगी। बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से यहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
शेयर का हाल
इस बीच, मंगलवार को ईजमाईट्रिप के शेयर में मामूली तेजी रही और शेयर की कीमत 49.88 रुपये पर थी। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 50.91 रुपये पर पहुंची। इस शेयर की कीमत 54 रुपये तक जा चुकी है। बीते आठ फरवरी को शेयर की कीमत इस स्तर पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। एक हफ्ते में शेयर की कीमत में 5 फीसदी तक की तेजी आई है।
भारत में विस्तार कर रहा रेडिसन समूह
रेडिसन होटल समूह ने 2023 में नौ ब्रांड के तहत 21 संपत्तियां शामिल करने के साथ भारत में अपने विस्तार को तेज किया है। इन 21 होटल में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में समूह की पहली संपत्ति पार्क इन बाय रेडिसन अयोध्या भी शामिल है। समूह यह जल्द ही उत्तर प्रदेश के वृन्दावन और मध्य प्रदेश के उज्जैन में ब्रांडेड होटल शुरू करेगा। भारतीय बाजार में रेडिसन होटल समूह 165 से अधिक होटल के संचालन और विकास के साथ सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय होटल संचालक में से एक है।