₹3 के शेयर ने दिया 650% रिटर्न, अब कंपनी नए कारोबार में करेगी एंट्री
Sakuma exports share price: कोरोना के दौर में कई ऐसे पेनी शेयर थे, जिन पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अब मल्टीबैगर रिटर्न मिल चुका है। ऐसा ही एक पेनी शेयर-सकुमा एक्सपोर्ट्स का है। मार्च 2020 में ₹3.35 प्रति शेयर के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने निवेशकों को मजबूत रिटर्न दिया है। बता दें कि वर्तमान में सकुमा एक्सपोर्ट के शेसर ₹27 रुपये के स्तर पर है। इस तरह पिछले चार वर्षों में स्मॉल-कैप स्टॉक में 650 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।
छह महीने का रिटर्न: सकुमा एक्सपोर्ट्स के शेयर ने पिछले छह महीनों में 50 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर की कीमत ₹17 से बढ़कर ₹25.35 प्रति शेयर पर पहुंच गई है। पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ₹13.75 से बढ़कर ₹25.35 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है, इस दौरान इसमें लगभग 85 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
कंपनी की योजना
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने मक्का खरीद और व्यापार में उतरने की घोषणा की है। यह रणनीतिक कदम पूर्वी भारत में उभरती बाजार संभावनाओं को दिखाता है। कंपनी ने कहा कि व्यावसायिक अनुमानों से आगामी सीजन के लिए लगभग ₹500 करोड़ के कारोबार का अनुमान है। बता दें कि कंपनी के वार्षिक राजस्व में 11.19% की वृद्धि हुई है और यह अब ₹3180 करोड़ तक पहुंच गया है। कंपनी ने तिमाही राजस्व में साल-दर-साल 9.59% की वृद्धि दर्ज की है जो ₹364.33 करोड़ तक पहुंच गई।
शेयर बाजार का हाल
शुक्रवार को सेंसेक्स 167.06 अंक यानी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 71,595.49 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 71,676.49 के ऊपरी और 71,200.31 के निचले स्तर तक भी गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 64.55 अंक यानी 0.30 प्रतिशत बढ़कर 21,782.50 अंक पर पहुंच गया।
नोट- यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है।