Windfall tax टैक्स में सरकार ने किया इजाफा, डीजल, ATF में बदलाव नहीं
windfall tax: रिलायंस जैसी दिग्गज ऑयल कंपनियों के लिए झटका है। सरकार ने विंडफाल टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है। शनिवार को पेट्रोलियम क्रूड की कीमत 1700 रुपये प्रति टन से बढ़कर 3200 रुपये प्रति टन हो गई है। हालांकि, डीजल और एविएशन टरबाइन फ्यूल पर विंडफाल टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वह पहले की तरह शून्य ही रहेगा।
16 जनवरी को सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड के विंडफाल टैक्स में कटौती किया था। बता दें, सरकार विंडफाल टैक्स में हर 2 हफ्ते में फैसला करती है।
बाजार बंद होने के बाद पेटीएम को लेकर आई बड़ी खबर, मिला साहार, 50 लाख शेयर खरीदे गए
जुलाई 2022 में लगाया गया था विंडफाल टैक्स
केंद्र सरकार ने पहली बार जुलाई 2022 में विंडफाल टैक्स लगाया था। सरकार ने विंड फॉल टैक्स का दायर तेल उत्पादक से बढ़ाकर गैसोलाइन, डीजल और एविएशन फ्यूल एक्सपोर्ट करने वालों पर भी लगाया था। रिफाइनरी कंपनियों ने इंटरनेशनल मार्केट में तेल बेचने की इच्छा जाहिर की थी।
7 फरवरी को ओपन हो रहा है एक और आईपीओ, जीएमपी ने दिया ग्रीन सिगनल
क्यों हुआ विंडफाल टैक्स में इजाफा?
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध सहित वैश्विक स्तर पर उभरी चुनौतियों के बीच भारतीय तेल कंपनियों ने मोटा मुनाफा कमाया है। मौजूदा परिस्थितियों में भारतीय तेल कंपनी को फिर से तगड़ा मुनाफा होने की उम्मीद है।