₹8 के शेयर पर टूटे निवेशक, लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी को पहली बार मिला है ऑर्डर

Hindi News Businesspenny stock garment mantra lifestyle hit 20 percent upper circuit price below 10 rs order detail Business News India

₹8 के शेयर पर टूटे निवेशक, लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी को पहली बार मिला है ऑर्डर

₹8 के शेयर पर टूटे निवेशक, लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी को पहली बार मिला है ऑर्डर

Garment Mantra Lifestyle share: बजट के दिन यानी 1 फरवरी को भारी-उतार चढ़ाव के बाद 2 फरवरी यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में एक बार फिर रौनक लौट आई। इस दौरान पेनी शेयरों में भी तूफानी तेजी देखने को मिली। उदाहरण के लिए सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गार्मेंट मंत्रा लाइफस्टाइल लिमिटेड के शेयर को खरीदने की होड़ सी थी। इस शेयर की कीमत 10 रुपये से भी कम है। 

क्या है शेयर का भाव
गुरुवार को गार्मेंट मंत्रा लाइफस्टाइल लिमिटेड के शेयर की क्लोजिंग 6.80 रुपये पर हुई थी। वहीं, शुक्रवार को यह शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 8.16 रुपये के भाव तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। शेयर का 52 हफ्ते का लो 3.78 रुपये है। शेयर का यह भाव अगस्त 2023 में था। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 50.10 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 49.90 फीसदी की है।

कंपनी को मिला है ऑर्डर
गार्मेंट मंत्रा लाइफस्टाइल लिमिटेड के शेयर में तेजी ऐसे समय में आई है जब हाल ही में कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। बीते दिनों कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में घोषणा की कि उसे एक बड़ा निर्यात ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 14.19 करोड़ रुपये का है। अगली तीन तिमाहियों में आपूर्ति की जानी है। कंपनी के कारोबारी इतिहास में यह पहला मौका है जब निर्यात बाजार से इस तरह का ऑर्डर मिला है।

क्या कहा कंपनी के एमडी ने
ऑर्डर के बारे में बोलते हुए गार्मेंट मंत्रा लाइफस्टाइल लिमिटेड के एमडी प्रेम अग्रवाल ने कहा- हम एक टीम के रूप में भविष्य में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। यह तो बस शुरुआत है। अब हम उचित मूल्य निर्धारण फॉर्मूले और गुणवत्ता वाले उत्पादों के साथ आगे बढ़ने की योजना पर काम करेंगे। 

5 फरवरी को बैठक
इस बीच, गार्मेंट मंत्रा लाइफस्टाइल लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 05/02/2024 को निर्धारित है। इस अहम बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे।

नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें।

Source link

Previous articleअडानी के इस शेयर में है सुस्ती, एक्सपर्ट बोले-₹1340 तक जाएगा भाव, खरीदो
Next article260 से टूटकर 28 रुपये पर आया भाव, 1 साल से कर रहा है मालामाल, निवेशकों के लिए बुरी खबर!