छुट्टी के दिन PSU बैंक को लेकर आई बड़ी खबर, सोमवार को दिखेगा शेयरों पर असर

Hindi News BusinessSBI Q3 Result announced net profit decrease by 35 percent

छुट्टी के दिन PSU बैंक को लेकर आई बड़ी खबर, सोमवार को दिखेगा शेयरों पर असर

छुट्टी के दिन PSU बैंक को लेकर आई बड़ी खबर, सोमवार को दिखेगा शेयरों पर असर

Stata Bank Of India Q3 Result: सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 35 प्रतिशत गिरकर 9,164 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिच 14,205 करोड़ रुपये रहा था।

यह भी पढ़ेंः 20वीं बार डिविडेंड देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 14  फरवरी से पहले, 1 शेयर पर 26 रुपये का फायदा 

एसबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 1,18,193 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 98,084 करोड़ थी।बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 1,06,734 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 86,616 करोड़ रुपये थी।

दिसंबर, 2023 के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) घटकर सकल ऋण का 2.42 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 3.14 प्रतिशत थी। इसी तरह, तीसरी तिमाही के अंत में नेट एनपीए भी घटकर 0.64 प्रतिशत हो गया जो पिछले साल 0.77 प्रतिशत था।

बाजार बंद होने के बाद पेटीएम को लेकर आई बड़ी खबर, मिला सहारा, 55 लाख शेयर खरीदे गए

एकीकृत आधार पर एसबीआई समूह का शुद्ध लाभ दिसंबर, 2023 तिमाही में 29 प्रतिशत गिरकर 11,064 करोड़ रुपये रह गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,477 करोड़ रुपये था। हालांकि, कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 1,53,072 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,27,219 करोड़ रुपये थी।

दिसंबर, 2023 तिमाही में बैंक ने एसबीआई पेंशन फंड्स प्राइवेट लिमिटेड में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (एसबीआईसीएपीएस) की पूरी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया। इसके साथ ही एसबीआई पेंशन फंड्स प्राइवेट लिमिटेड में बैंक की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से बढ़कर 80 प्रतिशत हो गई। यह सौदा 229.52 करोड़ रुपये में हुआ।

Source link

Previous article260 से टूटकर 28 रुपये पर आया भाव, 1 साल से कर रहा है मालामाल, निवेशकों के लिए बुरी खबर!
Next article8 रुपये के शेयर का कमाल, ₹1 लाख का बना दिया ₹55 लाख, निवेशक गदगद