बिलेनियर्स लिस्ट में एलन मस्क के और करीब आए जेफ बेजोस, बेच सकते हैं अमेजन के लाखों शेयर
अमेजन (Amazon) के को-फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) आने वाले एक साल में कंपनी के 50 मिलियन शेयर बेचने की तैयारी में है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अगले 12 महीनों के अंदर वो ये बिक्री कर सकते हैं। यह खबर ऐसे समय में आई है जब अमेजन का प्रदर्शन शानदार रहा है। कंपनी की ऑनलाइन सेल्स कोरोना महामारी के बाद सबसे शानदार रही है। जिसकी वजह से अमेजन के शेयर 8 प्रतिशत की तेजी के साथ 172 डॉलर पर पहुंच गए।
2021 के बाद पहली बार शेयरों को बेच सकते हैं जेफ बेजोस
रिपोर्ट के अनुसार जेफ बेजोस 31 जनवरी 2025 से पहले अमेजन के 50 मिलियन शेयरों की बिक्री कर सकते हैं। जोकि मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से 8.6 बिलियन डॉलर होता है। हालांकि, इस पूरे मसले पर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान कंपनी की तरफ से जारी नहीं किया गया है। बता दें, अगर ऐसा हुआ तो 2021 के बाद पहली बार होगा जब जेफ बेजोस अमेजन के शेयरों की बिक्री करेंगे।
यह भी पढ़ेंः 20वीं बार डिविडेंड देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी से पहले
जेफ बेजोस और मस्क के बीच कम हुआ फासला
अमेजन के शेयरों में तेजी की वजह से जेफ बेजोस की संपत्ति में शुक्रवार को तेज इजाफा देखने को मिला। उनकी संपत्ति में 12.1 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद वो ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। बता दें, इस लिस्ट में जेफ बेजोस 2021 के बाद पहले नंबर पर कभी काबिज नहीं हो पाए हैं।
टेस्लो के शेयरों में गिरावट
हालांकि, जेफ बेजोस के लिए अच्छी बात यह है कि जहां अमेजन के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में गिरावट आ रही है। जिस वजह से दोनों उद्योगपतियों के बीच फासला कम हो रहा है। बता दें, अमेजन को टेक कंपनियों के शेयरों में तेजी का फायदा भी मिल रहा है।