₹3 वाले शेयर ने दिया 16000% रिटर्न, अब एक्सपर्ट बोले- ₹800 तक जाएग भाव
Refex Industries share: शेयर बाजार में सही दांव लगाने वाले निवेशक मालामाल हो जाते हैं। वहीं, गलत दांव कंगाल भी कर सकता है। हालांकि, जिन निवेशकों ने इंडस्ट्रियल गैस से जुड़ी कंपनी रेफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों पर दांव लगाया होगा उन्होंने जबरदस्त कमाई की है।
16000% तक रिटर्न
इस शेयर ने पिछले 10 वर्षों की अवधि में 16,000% तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में शेयर की कीमत में 9% और पिछले 3 महीनों में लगभग 29% की बढ़ोतरी हुई। रकम के हिसाब यदि किसी निवेशक ने 10 साल पहले स्टॉक में 10,000 रुपये का निवेश किया था और होल्ड बनाए रखा तो निवेश अब लगभग 16 लाख रुपये हो गया होगा। बता दें कि अभी शेयर की कीमत 680.20 रुपये है। बीते शुक्रवार को शेयर 0.23% लुढ़क कर बंद हुआ। वहीं, साल 2013 तक यह शेयर पेनी स्टॉक की कैटेगरी में था और इसकी कीमत 3 रुपये के स्तर पर थी।
कंपनी की डिटेल
रेफेक्स इंडस्ट्रीज भारत में रेफ्रिजरेंट गैसों की एक विशेषज्ञ निर्माता और री-फिलर है। इस कंपनी में 53.27% हिस्सेदारी प्रमोटरों के पास है जबकि सार्वजनिक शेयरधारकों के पास शेष 46.73% हिस्सेदारी है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक म्यूचुअल फंड और विदेशी निवेशकों के पास कोई हिस्सेदारी नहीं है। सितंबर तिमाही के नतीजों की बात करें तो परिचालन से राजस्व तिमाही-दर-तिमाही 8% घटकर 352 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कर के बाद लाभ मामूली बढ़कर 21.43 करोड़ रुपये हो गया।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
अरिहंत कैपिटल के अधिकारी मिलिन वासुदेव ने कहा कि स्टॉक बेंचमार्क सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। यह शेयर 760 रुपये और 800 रुपये के स्तर तक जा सकता है। इसके लिए 644 रुपये के स्टॉप लॉस की सलाह है। जीसीएल ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट वैभव कौशिक ने कहा कि इस शेयर का ब्रेकआउट 750 रुपये के करीब है। हर गिरावट 750 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी का अवसर है।
नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस और एक्सपर्ट की राय के बारे में बताया गया है।