₹25 के शेयर वाली कंपनी पर मुकेश अंबानी ने लगाया दांव, रॉकेट बना भाव, 20% का अपर सर्किट
Alok Industries share: साल के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में बिकवली हावी रही लेकिन कुछ पेनी शेयरों (Penny stock) ने चौंकाने वाला रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर मुकेश अंबानी की टेक्सटाइस से जुड़ी कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज का है। इस शेयर में 20% का अपर सर्किट लग गया और कीमत 25.80 रुपये पर पहुंच गई। यह 52 सप्ताह में शेयर का उच्चतम स्तर है।
बीते साल फरवरी में यह शेयर 10.07 रुपये के 52 हफ्ते के निचले स्तर पर था। कंपनी का मार्केट कैपिटल 12,840.11 करोड़ रुपये है। बता दें कि इस शेयर ने पिछले एक महीने, 3 या 6 महीने की अवधि में पॉजिटिव रिटर्न ही दिया है। अगर एक साल के रिटर्न की बात करें तो 63 फीसदी से ज्यादा का रहा।
पावर शेयर को खरीदने की लूट, लगातार 5 दिन से निवेशकों को कर रहा मालामाल, एक्सपर्ट बोले- ₹300 पार जाएगा भाव
तेजी की वजह
दरअसल, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 3300 करोड़ रुपये के नॉन-कनवर्टीबल रिडीमेबल प्रीफरेंस शेयर सब्सक्राइब कर लिए हैं। इसके जरिए आलोक इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी का नया निवेश आया है। बता दें कि आरआईएल को निजी प्लेसमेंट के आधार पर 9% की आकर्षक लाभांश दर पर प्रेफेंशियल शेयर जारी किए गए थे।
कंपनी के मैनेजमेंट ने बताया बड़ा प्लान, शेयर खरीदने टूट पड़े निवेशक, ₹5 का शेयर ₹1733 पर आ गया भाव
कंपनी का किया अधिग्रहण
साल 2020 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के सहयोग से दिवालियापन कार्यवाही के माध्यम से आलोक इंडस्ट्रीज का सफलतापूर्वक अधिग्रहण किया। इस अधिग्रहण के जरिए टेक्सटाइल क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्थिति मजबूत हुई। सितंबर तिमाही के अंत तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास आलोक इंडस्ट्रीज में 40.01 प्रतिशत की पर्याप्त हिस्सेदारी थी, जबकि जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के पास 34.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का ताजा कदम न केवल आलोक इंडस्ट्रीज के प्रति उसकी चल रही प्रतिबद्धता को दिखाता है, बल्कि आने वाले वर्षों में टेक्सटाइल की इस कंपनी को आगे बढ़ाने के भी संकेत हैं।