51 पैसे वाला शेयर लगातार कर रहा मालामाल, एक्सपर्ट बोले- ₹70 तक जाएगा भाव, 1 लाख को बना चुका ₹1 करोड़
Penny Stock: शेयर बाजार में इन दिनों पेनी स्टॉक निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही पेनी स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने कम समय में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। हम बात कर रहे हैं गुजरात टूलरूम लिमिटेड (Gujarat Toolroom Share) के शेयर की। इस शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इसने दो साल में अपने निवेशकों को 3500% का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले कुछ दिनों से कंपनी के शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। मंगलवार और बुधवार को इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा था। आज गुरुवार को यह शेयर 3% तक चढ़कर ₹55.30 पर ट्रेड कर रहा है। बता दें कि इस शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर 8 रुपये है। यह शेयर का स्तर जनवरी 2023 में था। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 60.32 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 305.54 करोड़ रुपये है।
कंपनी के शेयरों के हाल
एक हफ्ते में यह स्टॉक 14% रिटर्न दे चुका है। वहीं, एक महीने का रिटर्न 5% से ज्यादा रहा है। तीन महीने में शेयर ने 140% का रिटर्न दिया है। वहीं, साल भर में इस शेयर ने 400% तक का रिटर्न दिया है। दो साल की अवधि का रिटर्न 3500% रहा है। इसी तरह, तीन साल में शेयर से 9400% रिटर्न मिला। पांच साल में इस शेयर ने 10,684% का रिटर्न दिया है। बता दें कि जनवरी 2019 को इस शेयर की कीमत 51 पैसे थी। यानी पांच साल में इसने एक लाख रुपये के निवेश को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये से अधिक कर दिया है।
₹2700 से टूटकर ₹11 पर आया यह शेयर, अब खरीदने की लूट, लगा अपर सर्किट, इस डील का असर!
एक्सपर्ट भी हैं बुलिश
आपको बता दें कि हाल ही में मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एक्सपर्ट निखिल भट्ट इस शेयर को खरीदने की सिफारिश की है। ब्रोकरेज के मुताबिक, गुजरात टूलरूम लिमिटेड के शेयर 70 रुपये के पार जा सकते हैं। शेयर के लिए स्टॉप लॉस 40 रुपये का है।
₹25 के शेयर वाली कंपनी पर मुकेश अंबानी ने लगाया दांव, रॉकेट बना भाव, 20% का अपर सर्किट
कंपनी ने की बड़ी डील
कंपनी ने हाल ही में जाम्बिया में 6 हेक्टेयर खदानों का अधिग्रहण पूरा किया है। मंगलवार को एक्सचेंज को दी गई एक फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि कुल छह हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करने वाली इन खदानों से अगली तिमाही में परिचालन शुरू होने पर सालाना कम से कम ₹700 करोड़ का राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है। इससे पहले गुजरात टूलरूम लिमिटेड ने नवंबर 2023 में हीरों के लिए 50 मिलियन डॉलर का गेम-चेंजिंग ऑर्डर हासिल किया था। इसकी दुबई सहायक कंपनी जीटीएल जेम्स डीएमसीसी के माध्यम से यह डील हुई थी। यह डील 416 करोड़ रुपये की थी। ट्रेंडलाइन पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, गुजरात टूलरूम फार्मास्युटिकल, खाद्य और पेय पदार्थ, लेखन उपकरण, कैप और क्लोजर और मौखिक स्वच्छता उत्पादों के लिए मोल्ड बनाती है। हाल ही में इसने माइनिंग सेक्टर में भी कदम रखा है।