₹1.17 लाख करोड़ डिपॉजिट वाले बैंक के शेयर ने चौंकाया, खरीदने की मची लूट

Hindi News BusinessBandhan Bank result share hit 3 percent top pick of jefferies deposit detail here Business News India

₹1.17 लाख करोड़ डिपॉजिट वाले बैंक के शेयर ने चौंकाया, खरीदने की मची लूट

₹1.17 लाख करोड़ डिपॉजिट वाले बैंक के शेयर ने चौंकाया, खरीदने की मची लूट

Bandhan Bank share: हाल ही में विदेशी ब्रोकरेज जेफरीज ने बैंकिंग सेक्टर के कई शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। जेफरीज के पसंदीदा बैंकिंग शेयरों में प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक के अलावा एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) भी शामिल हैं। अब बंधन बैंक ने अब दिसंबर तिमाही के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। आइए जानते हैं बैंक के शेयर का हाल और इसके लिए ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस क्या है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे
बंधन बैंक का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में प्रॉफिट 18.6 प्रतिशत बढ़कर 1,15,964 करोड़ रुपये रहा। कोलकाता स्थित बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 97,787 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही के अंत तक बैंक का कुल जमा 1,17,422 करोड़ रुपये रहा। यह सालाना आधार पर 14.8 प्रतिशत प्रतिशत की वृद्धि है।

बैंक के अनुसार, सीएएसए (चालू खाता बचत खाता) सहित खुदरा जमा 19 प्रतिशत बढ़कर 84,563 करोड़ रुपये हो गया, जबकि थोक जमा 5.2 प्रतिशत बढ़कर 32,859 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के अंत में बैंक का कुल संग्रह दक्षता अनुपात 98 प्रतिशत रहा।  

क्या है शेयर का भाव
बंधन बैंक के शेयर की कीमत 263.15 रुपये पर है। गुरुवार को कारोबार के दौरान शेयर की कीमत में 3 फीसदी तक की तेजी रही। शेयर का 52 वीक हाई 272 रुपये है। शेयर का यह भाव जून 2023 में था। वहीं, 28 मार्च 2023 को शेयर ने 182.20 रुपये के 52 वीक लो को टच किया था। कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो 42 हजार करोड़ रुपये के करीब है। बता दें कि ब्रोकरेज जेफरीज ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 290 रुपये तय किया है। इसके साथ ही शेयर को खरीदने की सलाह दी है। 

नोट: यहां शेयर परफॉर्मेंस और एक्सपर्ट की सलाह के बारे में बताया गया है। यह निवेश की सलाह नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous article51 पैसे वाला शेयर लगातार कर रहा मालामाल, एक्सपर्ट बोले- ₹70 तक जाएगा भाव, 1 लाख को बना चुका ₹1 करोड़
Next articleरॉकेट सा उड़ा अनिल अंबानी की कंपनी का शेयर, 99% टूटने के बाद ताबड़तोड़ तेजी