सरकारी कंपनी के शेयर पर फिदा निवेशक, एक्सपर्ट बोले- अभी और देगा मुनाफा

Hindi News BusinessNTPC share price jumps 5 percent hits fresh all time high axis securities sees further upside Business News India

सरकारी कंपनी के शेयर पर फिदा निवेशक, एक्सपर्ट बोले- अभी और देगा मुनाफा

सरकारी कंपनी के शेयर पर फिदा निवेशक, एक्सपर्ट बोले- अभी और देगा मुनाफा

NTPC share price: एनर्जी सेक्टर की सरकारी कंपनी एनटीपीसी के शेयर में गुरुवार को तूफानी तेजी दर्ज की गई। यह शेयर बीएसई पर इंट्राडे ट्रेड में 5 फीसदी उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर ₹321.70 पर पहुंच गया। पिछले एक साल में एनटीपीसी के शेयर की कीमत में जोरदार बढ़त देखी गई है। पिछले एक साल में यह शेयर 92 फीसदी उछला है जबकि पिछले छह महीने में इसमें करीब 65 फीसदी की तेजी आई है। नवंबर और दिसंबर में क्रमशः 11 प्रतिशत और 19 प्रतिशत की मजबूत बढ़त देखने को मिली।

ब्रोकरेज बुलिश
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना ​​है कि शेयर में अभी और तेजी आ सकती है। एक्सिस ने खरीदने की सलाह देते हुए स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है। इसका टारगेट प्राइस ₹345 निर्धारित किया है, जो 13 प्रतिशत की तेजी को दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि हम खरीद रेटिंग के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू करते हैं। हम कंपनी के पारंपरिक थर्मल व्यवसाय को 1.8 गुना पी/बीवी (प्राइस-टू-बुक वैल्यू अनुपात) पर महत्व देते हैं। 

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि एनटीपीसी एक अच्छा पोर्टफोलियो दांव है। ब्रोकरेज ने भविष्य में पीक डेफिसिट बढ़ने और ग्रीन एनर्जी आईपीओ के माध्यम से वैल्यू अनलॉकिंग के प्रभाव का भी जिक्र किया है। एक्सिस सिक्योरिटीज कंपनी के ग्रोथ संभावनाओं पर पॉजिटिव संकेत दिए हैं। 

कंपनी का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि एनटीपीसी का वित्त वर्ष 2032 तक मौजूदा 3.3 गीगावॉट से 60 गीगावॉट नवीकरणीय क्षमता (आरई) का लक्ष्य है। वर्तमान में लगभग 7.3 गीगावॉट आरई परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं और इसने अन्य 10 गीगावॉट आरई क्षमता के लिए निविदाएं और द्विपक्षीय गठजोड़ हासिल कर लिया है। ऐसे में निकट अवधि में 20 गीगावॉट से अधिक की आउटलुक पाइपलाइन तैयार हो जाएगी।

नोट: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस और ब्रोकरेज के अनुमान के बारे में बताया गया है। यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश अपनी सूझबूझ से करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous article₹70 तक जाएगा यह शेयर, अभी होगा तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, पिछले साल आया था IPO
Next article₹1200 के पार जा सकता अडानी का यह शेयर, खरीदने की मची है लूट, एक्सपर्ट बोले- बढ़ेगा भाव