₹55 वाला रेलवे का यह शेयर बना बुलेट ट्रेन, ₹190 पर पहुंचा भाव, सरकार के फैसले का असर! निवेशक गदगद
Ircon International Share: इरकॉन के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान 3.5% चढ़कर 190.85 रुपये पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक हाई प्राइस भी है। बता दें कि मार्च 2023 के लास्ट सप्ताह से इरकॉन के शेयर की कीमत में तेजी का रुझान बना हुआ है। लगभग ₹55 प्रति शेयर के स्तर से नीचे आने के बाद इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर लगातार नई ऊंचाइयों पर चढ़ रहे हैं। पिछले 9 महीनों में इरकॉन के शेयर की कीमत ₹55 से बढ़कर ₹190 के स्तर पर पहुंच गई है। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 250 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
कंपनी के शेयरों के हाल
इरकॉन उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं जिसने भारतीय शेयर बाजार ने हाल के सालों में शानदार रिटर्न दिया है। हालांकि, इरकॉन के शेयरों में अभी भी कुछ तेजी की संभावना है। इरकॉन के शेयर की कीमत आज गुरुवार को बढ़त के साथ खुली और एनएसई पर ₹190.65 के नए हाई पर पहुंच गई। यह कल के ₹187.10 प्रति शेयर के स्तर के मुकाबले लगभग 2 प्रतिशत अधिक है।
नया इतिहास बनाएगा टाटा का यह शेयर! ₹900 के पार जाएगा भाव, एक्सपर्ट बोले – खरीदो, होगा मुनाफा
शेयरों में तेजी की वजह
शेयर बाजार एनालिस्ट के मुताबिक, रेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के फोकस के कारण इरकॉन इंटरनेशन के शेयरों में तेजी आ रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार (जीओआई) ने रेल बुनियादी ढांचा क्षेत्र में ₹7 लाख करोड़ के निवेश की घोषणा की है, जिससे इरकॉन इंटरनेशनल सहित रेल शेयरों में तेजी आई है। एक्सपर्ट के मुताबिक, बाजार को आगामी केंद्रीय बजट 2023 में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में कुछ बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है और इससे इरकॉन और अन्य रेलवे शेयरों को भी समर्थन मिल रहा है।
₹6 के शेयर को खरीदने की लूट, 18% चढ़ गया भाव, इस ऐलान का असर!
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अविनाश गोरक्षकर ने कहा, “भारत सरकार ने रेल बुनियादी ढांचे के विकास पर ₹7 लाख करोड़ का निवेश करने की घोषणा की है, जिसमें से ₹1 लाख करोड़ का उपयोग नई ट्रेनों की खरीद के लिए किया जाएगा। इससे इरकॉन के शेयरों पर में तेजी आ सकती है।”