अंबानी की कंपनी के शेयर की भारी डिमांड, सस्ती है कीमत, एक्सपर्ट बोले- लगा दो दांव, होगा मुनाफा

Hindi News Businessmukesh ambani jio financial services shares gain 3 percent after files MF application with blackRock Business News India

अंबानी की कंपनी के शेयर की भारी डिमांड, सस्ती है कीमत, एक्सपर्ट बोले- लगा दो दांव, होगा मुनाफा

अंबानी की कंपनी के शेयर की भारी डिमांड, सस्ती है कीमत, एक्सपर्ट बोले- लगा दो दांव, होगा मुनाफा

Jio financial services share: मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने भारत में म्यूचुअल फंड व्यवसाय शुरू करने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को आवेदन दिया है। इस खबर के बीच गुरुवार को जियो फाइनेंशिय के शेयर 3 फीसदी की बढ़त के साथ 243.25 रुपये तक पहुंच गए। वहीं, शेयर की क्लोजिंग कीमत 241.35 रुपये की थी। शेयर का ऑल टाइम हाई 278.20 रुपये है। बता दें कि पिछले साल अगस्त में डी-मर्जर के बाद इस शेयर की लिस्टिंग हुई थी। 

एक्सपर्ट का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज केआर चौकसी ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 290 रुपये है। चौकसी ने कहा- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज भारतीय रिजर्व बैंक के साथ रजिस्टर्ड एक अहम नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। वित्त वर्ष 2023 तक कंपनी ने 31.3 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था। जियो फाइनेंशियल के प्रोडक्ट्स को लेकर पॉजिटिव संकेतों की वजह से शेयर के बढ़ने की उम्मीद है। 

म्यूचुअल फंड व्यवसाय शुरू करेगी कंपनी
जियो फाइनेंशियल के लिए पॉजिटिव खबर ये है कि कंपनी म्यूचुअल फंड व्यवसाय शुरू करने पर फोकस कर रही है। अगर सेबी से मंजूरी मिल जाती है तो मुकेश अंबानी की कंपनी ब्लैकरॉक के साथ एक संयुक्त उद्यम (जेवी) के तहत इस कारोबार में एंट्री लेगी। बता दें कि जुलाई 2023 में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और अमेरिका स्थित ब्लैकरॉक इंक ने कहा कि वे भारत में परिसंपत्ति प्रबंधन सेवाएं शुरू करने के लिए 50:50 रेश्यो में ज्वाइंट वेंचर बनाएंगे। जियो फाइनेंशियल ने कहा था कि दोनों कंपनियां इस वेंचर में 150 मिलियन डॉलर के शुरुआती निवेश का लक्ष्य रख रही हैं।

लार्जकैप कैटेगरी में कंपनी
इस बीच, एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) द्वारा फेरबदल के बाद,जियो फाइनेंशियल ने लार्जकैप सेगमेंट में प्रवेश किया है। लार्जकैप लिमिट अब 67,000 करोड़ रुपये है, जो जून 2023 में 49,700 करोड़ रुपये थी। जिन आठ शेयरों को मिडकैप से लार्जकैप में प्रमोट किया गया है उनमें पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, आईआरएफसी, मैक्रोटेक डेवलपर्स, पॉलीकैब इंडिया, आरईसी, श्रीराम फाइनेंस, यूनियन बैंक और आईओबी शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous article₹6 के शेयर को खरीदने की लूट, 18% चढ़ गया भाव, इस ऐलान का असर!
Next article₹70 तक जाएगा यह शेयर, अभी होगा तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, पिछले साल आया था IPO