रक्षा मंत्रालय से 2 कंपनियों को ₹802 करोड़ का ऑर्डर, शेयर बन गए तूफान

Hindi News BusinessDefence Ministry signs contracts worth 802 crore rs with jupiter wagons BEML Business News India

रक्षा मंत्रालय से 2 कंपनियों को ₹802 करोड़ का ऑर्डर, शेयर बन गए तूफान

रक्षा मंत्रालय से 2 कंपनियों को ₹802 करोड़ का ऑर्डर, शेयर बन गए तूफान

केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय ने सैन्य उपकरणों की खरीद के लिए 802 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर दो कंपनी-Jupiter wagons और BEML को मिला है। इस खबर के बीच गुरुवार को दोनों ही कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने को निवेशकों में होड़ सी मच गई। आइए ऑर्डर की डिटेल जान लेते हैं।

क्या है ऑर्डर की डिटेल
रक्षा मंत्रालय ने मेसर्स ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड के साथ 473 करोड़ की लागत की 697 बोगी ओपन मिलिट्री (बीओएम) वैगनों की खरीद का समझौता किया है। इसके अलावा मेसर्स बीईएमएल लिमिटेड के साथ 329 करोड़ की लागत की 56 मैकेनिकल माइनफील्ड मार्किंग इक्विपमेंट (एमएमएमई) मार्क II की खरीद के लिए डील की गई है। सरकारी बयान के मुताबिक बीओएम वैगन और एमएमएमई का उत्पादन स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त उपकरणों और सब-सिस्टम के साथ किया जाएगा। 

रिसर्च डिज़ाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) द्वारा डिजाइन किए गए बोगी ओपन मिलिट्री (बीओएम) वैगन, भारतीय सेना द्वारा सेना इकाइयों के परिवहन के लिए उपयोग किए जाने वाले विशेषज्ञ वैगन हैं। बीओएम वैगनों का उपयोग हल्के वाहनों, आर्टिलरी गन, बीएमपी से संबंधित उपकरणों आदि को उनके शांतिकालीन स्थानों से परिचालन क्षेत्रों तक ले जाने के लिए किया जाता है। 

यह रोलिंग स्टॉक किसी भी संघर्ष की स्थिति के दौरान इकाइयों, उपकरणों को परिचालन क्षेत्रों में तेज गति से और एक साथ शामिल करना सुनिश्चित करेगा। इसके साथ सैन्य अभ्यास के लिए, एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक सैन्य इकाइयों की आवाजाही को शांतिकाल के दैरान सुगम बनाएगा।

शेयर की डिटेल: बता दें कि गुरुवार को Jupiter wagons और BEML के शेयर में तेजी दर्ज की गई। ट्रेडिंग के अंत में Jupiter wagons के शेयर करीब 5 फीसदी चढ़कर 331.60 रुपये पर बंद हुए। वहीं, BEML के शेयर की बात करें तो 2888.60 रुपये है। यह शेयर एक दिन पहले के मुकाबले 2.64% की तेजी के साथ बंद हुआ। 

नोट: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश करने से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous articleमूडीज बिगाड़ा चीन का मूड, स्टेबल से घटाकर निगेटिव कर दी रेटिंग
Next article₹55 वाला रेलवे का यह शेयर बना बुलेट ट्रेन, ₹190 पर पहुंचा भाव, सरकार के फैसले का असर! निवेशक गदगद