पोर्ट के लिए इस कंपनी ने की बड़ी डील, शेयर खरीदने की लूट, 5% उछला भाव
JSW Infra share: दिग्गज कंपनी JSW Infra लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। ट्रेडिंग के दौरान कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत तक चढ़कर 234.60 रुपये पर पहुंच गए। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। कंपनी का मार्केट कैप 48000 करोड़ रुपये हो गया है।
शेयर में तेजी की वजह: दरअसल, कंपनी ने घोषणा की कि उसने पीएनपी में 50 प्रतिशत प्लस एक शेयर हासिल करने के लिए एसपी पोर्ट मेंटेनेंस (शापूरजी पल्लोनजी समूह की कंपनी) के साथ शेयर खरीद समझौता किया है। इस समझौते में महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के शाहबाज में एक परिचालन पोर्ट कंपनी पीएनपी मैरीटाइम सर्विसेज (पीएनपी पोर्ट) में बहुमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण शामिल है। यह डील 270 करोड़ रुपये की है।
क्या कहा कंपनी ने: 4 दिसंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया, “कंपनी का लक्ष्य सभी प्रकार के कार्गो में अपनी कार्गो हैंडलिंग क्षमता और मात्रा का विस्तार करना है। इस अधिग्रहण से JSW Infra को अपनी वृद्धि हासिल और विस्तार करने में मदद मिलेगी।” JSW Infra ने कहा कि वह पीएनपी पोर्ट पर मौजूदा सुविधाओं को बढ़ाने और अपग्रेड करने की योजना बना रहा है, जिससे धीरे-धीरे इसकी क्षमता 5 एमटीपीए से बढ़कर 19 एमटीपीए हो जाएगी।
JSW इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करें तो सज्जन जिंदल के स्वामित्व वाले JSW ग्रुप का हिस्सा है। यह एक पोर्ट रिलेटेड इंफ्रा कंपनी है। इसके पोर्ट और टर्मिनलों की स्थापित कार्गो हैंडलिंग क्षमता 153.43 एमटीपीए है।