लिस्टिंग पर मिलेगा 87% का मुनाफा, पहले ही दिन निवेशकों को फायदा, आपको शेयर मिले या नहीं? 

Hindi News BusinessAMIC Forging IPO listed 87 percent investors gain 87 percent check dcetails Business News India

लिस्टिंग पर मिलेगा 87% का मुनाफा, पहले ही दिन निवेशकों को फायदा, आपको शेयर मिले या नहीं? 

लिस्टिंग पर मिलेगा 87% का मुनाफा, पहले ही दिन निवेशकों को फायदा, आपको शेयर मिले या नहीं? 

AMIC Forging IPO: एएमआईसी फोर्जिंग आईपीओ शेयर अलॉटमेंट को फाइनल  रूप  दे दिया गया है। बता दें कि जिन निवेशकों ने इश्यू के लिए आवेदन किया है, वे एएमआईसी फोर्जिंग आईपीओ रजिस्ट्रार पोर्टल (बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड) पर एएमआईसी फोर्जिंग आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं बीएसई एसएमई पर अस्थायी एएमआईसी फोर्जिंग आईपीओ लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 11 दिसंबर तय की गई है।

यदि आपने एएमआईसी फोर्जिंग आईपीओ के लिए आवेदन किया है, तो आप आईपीओ रजिस्ट्रार, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर तुरंत अपने एएमआईसी फोर्जिंग आईपीओ आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं। आप इस लिंक पर अपने आवेदन की एएमआईसी फोर्जिंग आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस  की जांच कर सकते हैं – https://ipo.bigshareonline.com/ipo_status.html.

₹2700 का शेयर टूटकर ₹11 पर आया, अब अचानक खरीदने की लूट, 52 हफ्ते के हाई पर भाव

क्या चल रहा GMP?
एएमआईसी फोर्जिंग लिमिटेड आईपीओ जीएमपी आज या ग्रे मार्केट प्रीमियम पिछले चार  सेशन  से 113 रुपये के प्रीमियम पर है। इसका इश्यू प्राइस ₹126 तय किया गया है। यानी लिस्टिंग पर यह शेयर 87% का मुनाफा दे सकता है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े

Source link

Previous articleअडानी की कंपनी ने विदेशी बैंकों से जुटाए 11300 करोड़ रुपये, शेयरों में रॉकेट सी तेजी
Next article₹120 पर लिस्ट हुआ IPO, निवेशकों को पहले ही 46% का फायदा, इन्वेस्टर्स गदगद