FD से भी धांसू रिटर्न देगा इस बैंक का शेयर! एक्सपर्ट को कॉन्फिडेंस, खरीदने की लूट

Hindi News BusinessICICI Bank stock hits new record high is there more rally ahead check fd return and other detail Business News India

FD से भी धांसू रिटर्न देगा इस बैंक का शेयर! एक्सपर्ट को कॉन्फिडेंस, खरीदने की लूट

FD से भी धांसू रिटर्न देगा इस बैंक का शेयर! एक्सपर्ट को कॉन्फिडेंस, खरीदने की लूट

ICICI Bank share: कुछ लोग मजबूत रिटर्न के लिए बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट का रुख करते हैं। हालांकि, कई ऐसे भी बैंक हैं जिसने शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर ICICI बैंक का है। इस बैंक के शेयर ने लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में अपनी मजबूत बढ़त दर्ज की है। ICICI बैंक के शेयरों में 2.50% की तेजी रही और भाव 1015 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह शेयर का ऑल टाइम हाई भी है। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट कॉन्फिडेंट हैं। 

पिछले छह कारोबारी सत्रों में बैंक के शेयर ने 7.38% की छलांग लगाई। साल-दर-साल इसने 12.81% का रिटर्न दिया है, जो निफ्टी बैंक इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इसी अवधि में 8.95% बढ़ा है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, ICICI बैंक वर्तमान में चौथी सबसे मूल्यवान भारतीय सूचीबद्ध कंपनी है। बैंक का एम-कैप ₹7,08,062 करोड़ तक पहुंच गया।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट: शेयर बाजार के एक्सपर्ट के मुताबिक विधानसभा चुनावों में भाजपा के हालिया मजबूत प्रदर्शन ने 2024 के लिए राजनीतिक स्थिरता का विश्वास जगाया है। यह सकारात्मक दृष्टिकोण भारत की व्यापक आर्थिक और नीतिगत गति के लिए अच्छा संकेत है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के नोट के अनुसार इससे आगे चलकर वित्तीय और बैंकिंग गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकता है। मोतीलाल ओसवाल के अनुसार ICICI बैंक ₹1120 प्रति शेयर पर जा सकता है। इस शेयर पर ब्रोकरेज ने अपनी ‘खरीद’ रेटिंग बरकरार रखी है।

सितंबर तिमाही में ICICI बैंक शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 23.8% सालाना बढ़कर ₹18,308 करोड़ हो गई। शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) भी सालाना आधार पर 22 आधार अंक बढ़कर 4.53% हो गया। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) और शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनएनपीए) अनुपात क्रमशः 2.48% और 0.43% रहा। बैंक के प्रदर्शन के बाद ब्रोकरेज फर्म जियोजित फाइनेंशियल ने स्टॉक पर रेटिंग को ‘होल्ड’ से ‘खरीदने’ के लिए अपडेट किया, जिसमें प्रत्येक शेयर के लिए टारगेट प्राइस ₹1054 था।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े

Source link

Previous articleरेलवे ने दिया इस कंपनी को ₹150 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों को खरीदने की मची लूट, 174% चढ़ गया भाव
Next articleतीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा भारत, अगले 3 साल में पकड़ेगी तेज रफ्तार