₹2700 का शेयर टूटकर ₹11 पर आया, अब अचानक खरीदने की लूट, 52 हफ्ते के हाई पर भाव

Hindi News BusinessReliance capital share huge down from 2700 rupees to 11 rupee now stock surges 5 percent today Business News India

₹2700 का शेयर टूटकर ₹11 पर आया, अब अचानक खरीदने की लूट, 52 हफ्ते के हाई पर भाव

₹2700 का शेयर टूटकर ₹11 पर आया, अब अचानक खरीदने की लूट, 52 हफ्ते के हाई पर भाव

Reliance Capital share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल की बिक्री फाइनल स्टेज में है। इस बीच, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को रिलायंस कैपिटल के शेयर ने 52 हफ्ते का शानदार परफॉर्मेंस दिया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर में करीब 5 प्रतिशत की तेजी आई और कीमत 13.08 रुपये तक पहुंच गई। हालांकि, शेयर की क्लोजिंग प्राइस 2% की गिरावट के साथ 12.21 रुपये पर थी। बता दें कि 29 मार्च 2023 को शेयर की कीमत 7.60 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है।

कब कितना रिटर्न
साल-दर-दिन आधार पर रिलायंस कैपिटल के शेयर की कीमत 40% तक बढ़ी है। वहीं, छमाही आधार पर शेयर में 35% की बढ़त दर्ज की गई। एक महीने की अवधि में शेयर 20% बढ़ गया है। हालांकि, लंबी अवधि में इस शेयर ने निवेशकों को कंगाल किया है। करीब 15 साल पहले 2700 रुपये तक जाने वाले रिलायंस कैपिटल के शेयर में 99% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।

 हर शेयर पर ₹110 का होगा मुनाफा, गदर मचाने आ रहा यह IPO, 8 दिसंबर से दांव लगाने का मौका

किस कंपनी ने की खरीदारी
हाल ही में रिजर्व बैंक ने रिलायंस कैपिटल के लिए समाधान योजना को मंजूरी दी है। रिजर्व बैंक के इस कदम से हिंदुजा समूह की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) के लिए रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है। कंपनी के प्रशासक को रिजर्व बैंक से 17 नवंबर, 2023 के पत्र के माध्यम से अनापत्ति प्राप्त हुई है।

₹92 के IPO ने लिस्टिंग के बाद चौंकाया, निवेशकों को दिया 160% का रिटर्न, ₹241 पर पहुंचा भाव

रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण करने के लिए हिंदुजा समूह की आईआईएचएल 9,650 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी थी। रिजर्व बैंक ने 29 नवंबर, 2021 को भुगतान चूक और गंभीर शासन संबंधी मुद्दों को देखते हुए रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को भंग कर दिया था।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े

Source link

Previous articleअडानी को अमेरिका से मिली बड़ी खुशखबरी, इस खबर के बाद मिलेगी बड़ी राहत
Next articleअडानी की कंपनी ने विदेशी बैंकों से जुटाए 11300 करोड़ रुपये, शेयरों में रॉकेट सी तेजी