10,000 रुपये की SIP ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, गजब का है म्युचुअल फंड्स
Best Mutual Fund SIP: हाल के समय में एसआईपी एक ऐसा इंवेस्टमेंट टूल्स बनकर उभरा है जिसपर बड़ी संख्या में लोग विश्वास कर रहे हैं। लॉन्ग टर्म में एसआईपीओ एफडी से अधिक का रिटर्न दे रहा है। हालांकि, एसआईपी के साथ हमेशा रिस्क बना रहता है। सवाल उठता है कि किस म्युचुअल फंड में दांव लगाएं। पिछले कुछ सालों के दौरान HDFC Top 100 Fund ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी ने अपने रेगुलर निवेश करने वाले लोगों को करोड़पति बना दिया है।
1 साल में पैसा डबल, अब कंपनी को मिला सोलर प्लांट का काम
HDFC Top 100 Fund में हर महीने किए गए 10,000 रुपये के निवेश पर पिछले 20 सालों के दौरान 6.88 करोड़ रुपये का रिटर्न मिला है। इस म्युचुअल फंड को लॉन्च किए 27 साल हो गए हैं। कंपनी लार्ज कैप में ही अधिकतर निवेश करती है। बता दें, पिछले 10 से 15 सालों के दौरान HDFC Top 100 Fund ने अपने निवेशकों को 14% का रिटर्न दिया है।
सरकारी कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, शेयरों के लिए टूट पड़े निवेशक
इस म्युचुअल फंड्स कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो का 80 प्रतिशत हिस्सा लार्ज कैप कंपनियों में निवेश किया है। अधिकतर लार्ज कैप कंपनियां ज्यादा बेहतर रिस्क मैनेजमेंट करती हैं। हालांकि, यह साल लार्ज कैप इंडेक्स के लिए ज्यादा चुनौती पूर्ण रहा है। S&P BSE मिडकैप एंड स्मॉल कैप इंडेक्स ने क्रमशः 25 से 30 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, लार्ज कैप इंडेक्स ने 5 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।