SBI ने तिमाही नतीजों का किया ऐलान, जानें कैसा रहा सितंबर तिमाही में प्रदर्शन

Hindi News BusinessSBI announced quarterly results 2023 net profit increased 9 percent

SBI ने तिमाही नतीजों का किया ऐलान, जानें कैसा रहा सितंबर तिमाही में प्रदर्शन

SBI ने तिमाही नतीजों का किया ऐलान, जानें कैसा रहा सितंबर तिमाही में प्रदर्शन

SBI Q2 Result 2023: पब्लिक सेक्टर के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट लाभ 9.13% वृद्धि के साथ 16,099.58 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव 1.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 579.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। 

बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,752 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। बैंक ने बताया कि एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ समीक्षाधीन तिमाही में 14,330.02 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,264.52 करोड़ रुपये रहा था।

सरकारी कंपनी ने किया डिविडेंड और बोनस शेयर का ऐलान, रिकॉर्ड डेट दिवाली के बाद

आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आमदनी 1.12 लाख करोड़ रुपये रही जो सितंबर, 2022 तिमाही में 88,733 करोड़ रुपये रही थी। एसबीआई के पास कुल बाजार का पांचवां हिस्सा है और देश में इसका सबसे बड़ा नेटवर्क है। सितंबर, 2023 के अंत में बैंक का सकल एनपीए (गैर निष्पादित संपत्तियां) घटकर सकल कर्ज के मुकाबले 2.55 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल सितंबर अंत में 3.52 प्रतिशत और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत में 2.76 प्रतिशत था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous articleकरोड़पति बनाने वाला म्यूचुअल फंड: ₹10 लाख के बन गए ₹5.49 करोड़, दांव लगाने वाले मालामाल
Next article10,000 रुपये की SIP ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, गजब का है म्युचुअल फंड्स