संकट में घिरे Byju’s को मिली अच्छी खबर, घाटा कम, कमाई में हुआ इजाफा
बीते कुछ समय से एडुटेक कंपनी बायजू अलग-अलग मोर्चे पर संघर्ष कर रही है। अब बायजू ब्रांड के तहत काम करने वाली एडुटेक कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने बताया है कि उसके मुख्य व्यवसाय का परिचालन घाटा 2021-22 में घटकर 2,253 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने कहा कि एबिटडा या मुख्य व्यवसाय का परिचालन घाटा इससे एक साल पहले की अवधि में 2,406 करोड़ रुपये था। बायजू ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसके मुख्य व्यवसाय का राजस्व 2.3 गुना बढ़कर 3,569 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,552 करोड़ रुपये था।
क्या कहा फाउंडर ने: बायजू के फाउंडर और समूह सीईओ बायजू रवींद्रन ने कहा-मुख्य व्यवसाय ने अच्छी वृद्धि का प्रदर्शन किया है, जो दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था भारत में शिक्षा प्रौद्योगिकी की क्षमता को दिखाता है। मैं महामारी के बाद की दुनिया में सीखे गए सबक से भी प्रभावित हूं। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में बायजू टिकाऊ और लाभदायक वृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा। कंपनी के वित्तीय आंकड़ों में उसके द्वारा किए गए सभी अधिग्रहणों का वित्तीय प्रदर्शन शामिल नहीं है।
नतीजे जारी होने में हुई देरी: बता दें कि बायजू के नतीजे जारी होने में देरी हो रही थी। बीते दिनों ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अन्य कंपनियों ने इस साल अप्रैल में अपने वित्त वर्ष 2023 के नतीजों की घोषणा कर दी है लेकिन बायजू के नतीजों का इंतजार है। कंपनी नकदी संकट से भी जूझ रही है और 1.2 अरब डॉलर के सावधि ऋण का भुगतान चूक गई है। ब्लूमबर्ग ने कहा था कि वित्तीय नतीजों की घोषणा में देरी के कारण भी नियामकों की जांच हुई और इस साल की शुरुआत में डेलॉइट हास्किन्स एंड सेल्स को कंपनी के ऑडिटर पद से इस्तीफा देना पड़ा।