कंपनी को मिला ₹406 करोड़ का काम, लगा 10% का अपर सर्किट, अगस्त में आया था IPO

Hindi News BusinessBondada Engineering received 406 crore rupees work order stock hit upper circuit

कंपनी को मिला ₹406 करोड़ का काम, लगा 10% का अपर सर्किट, अगस्त में आया था IPO

कंपनी को मिला ₹406 करोड़ का काम, लगा 10% का अपर सर्किट, अगस्त में आया था IPO

Bondada Engineering के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। कंपनी को 406.64 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। जिसके बाद शुक्रवार को Bondada Engineering के शेयरों में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया था। बता दें, Bondada Engineering का आईपीओ इसी साल अगस्त के महीने में आया था। तब से अबतक शेयर का भाव 4 गुना बढ़ चुका है। 

1 साल में पैसा डबल, अब कंपनी को मिला सोलर प्लांट का काम

1 तारीख को कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि उन्हें कई वर्क ऑर्डर मिले हैं। जिसकी कीमत 406.64 करोड़ रुपये की है। ये सभी वर्क ऑर्डर BHEL, बीएसएनएल और भारती एयरटेल लिमिटेड से मिला है। 

1 बोनस शेयर और डिविडेंड का कंपनी ने किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट दिवाली के बाद 

निवेशकों को जब इस वर्क ऑर्डर की जानकारी हुई तब अचानकर कंपनी के शेयरों की डिमांड बढ़ गई। शुक्रवार को Bondada Engineering के शेयर का भाव 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद 366.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। पिछले एक महीने के दौरान Bondada Engineering के शेयरों की कीमतों में 103 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 

बता दें, Bondada Engineering का आईपीओ 18 अगस्त से 22 अगस्त 2023 तक ओपन था। तब आईपीओ का प्राइस बैंड 75 रुपये प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,20,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous articleसंकट में घिरे Byju’s को मिली अच्छी खबर, घाटा कम, कमाई में हुआ इजाफा
Next articleकरोड़पति बनाने वाला म्यूचुअल फंड: ₹10 लाख के बन गए ₹5.49 करोड़, दांव लगाने वाले मालामाल