गुजरात की मुनाफे वाली कंपनी का आ रहा IPO, कब से लगा सकेंगे दांव, जानें सबकुछ

Hindi News BusinessGujarat firm sunrest lifescience plans raise fund from public issue IPO opens 7 Nov check detail Business News India

गुजरात की मुनाफे वाली कंपनी का आ रहा IPO, कब से लगा सकेंगे दांव, जानें सबकुछ

गुजरात की मुनाफे वाली कंपनी का आ रहा IPO, कब से लगा सकेंगे दांव, जानें सबकुछ

गुजरात के अहमदाबाद स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी सनरेस्ट लाइफसाइंस लिमिटेड का आईपीओ लॉन्च होने वाला है। कंपनी अपने एसएमई पब्लिक इश्यू से 10.85 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह आईपीओ 7 नवंबर को ओपन होकर 9 नवंबर को बंद हो जाएगा। बता दें कि कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर अपना सार्वजनिक निर्गम लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। इस आईपीओ के लिए मार्क कॉरपोरेट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है। 

कितना है लॉट साइज
बता दें कि आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1600 शेयर है। एक लॉट के लिए बैंक अकांउट में 1.34 लाख रुपये रखने होंगे। आईपीओ में 10 रुपये अंकित मूल्य के 12.91 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसकी कीमत 84 रुपये प्रति शेयर है। यह कुल मिलाकर 10.85 करोड़ रुपये है। आईपीओ के लिए खुदरा आवंटन प्रत्येक इश्यू का 50% रखा गया है। बता दें कि निखिलकुमार ठक्कर, अमितभाई ठक्कर, भाग्येश पारेख और भरतकुमार ठक्कर कंपनी के प्रमोटर हैं। इश्यू के बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी 69.91% होगी।

मुनाफे में है कंपनी: बता दें कि इश्यू के माध्यम से जुटाई गई रकम का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। FY22-23 के लिए कंपनी ने 24.67 करोड़ रुपये का राजस्व और 2.04 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया।

2017 में स्थापित यह कंपनी स्वास्थ्य देखभाल और व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों का काम करती है। कंपनी की उत्पाद श्रृंखला में कैप्सूल, टैबलेट, सिरप, मलहम, जेल, माउथवॉश, सॉल्यूशन, सस्पेंशन, ड्राई पाउडर और टूथपेस्ट शामिल हैं। सनरेस्ट लाइफसाइंस के उत्पाद पोर्टफोलियो में एंटी-बैक्टीरियल, एंटीडायरियल, एंटीफंगल, एंटी मलेरिया, एंटी डायबिटिक, डेंटल क्योर, एंटी प्रोटोजोल, एंटी हिस्टामाइन, एंटी-हाइपरटेंसिव ड्रग्स, कॉस्मेटिक, एंटी पैरासिटिक, मल्टीविटामिन, मल्टीमिनरल, न्यूट्रास्युटिकल जैसी दवा शामिल हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous articleमिडिल क्लास के लिए नई स्कीम लेकर आ रही मोदी सरकार, करोड़ों लोगों को मिलेगा फायदा
Next articleविमान चालक दल की ड्यूटी नॉर्म्स में होगा बदलाव, DGCA ने रखा ये प्रस्ताव