₹60 का IPO ₹20 का फायदा! पहले दिन ही हुआ फुल सब्सक्राइब, दांव लगाने का अब भी मौका

Hindi News BusinessESAF Small Finance Bank IPO fully subscribed on 1st day check gmp today

₹60 का IPO ₹20 का फायदा! पहले दिन ही हुआ फुल सब्सक्राइब, दांव लगाने का अब भी मौका

₹60 का IPO ₹20 का फायदा! पहले दिन ही हुआ फुल सब्सक्राइब, दांव लगाने का अब भी मौका

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। ESAF Small Finance Bank IPO निवेशकों के लिए ओपन हो गया है। इस आईपीओ पर निवेशक 7 नवंबर तक दांव लगा पाएंगे। पहले दिन ही ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ को 1.85 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी का दबदबा है। जीएमपी आईपीओ की शानदार लिस्टिंग का संकेत दे रहा है। 

कंपनी को मिला 406 करोड़ रुपये का काम, लगा 10 प्रतिशत का अपर सर्किट, अगस्त में आया था IPO 

क्या है प्राइस बैंड? (ESAF Small Finance Bank)

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ का प्राइस बैंड 57 रुपये से 60  रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी के आईपीओ का साइज 463 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने 250 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 15,000 रुपये का दांव लगाना पड़ रहा है। वहीं, अधिकतम 13 लॉट पर कोई भी खुदरा निवेशक दांव लगा सकता है। 

कर्मचारियों के लिए प्रति शेयर 5 रुपये की छूट है। 

ग्रे मार्केट में कंपनी का दबदबा 

टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ 20 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक रहा तो आईपीओ 80 रुपये के आस-पास शेयर बाजार में डेब्यू कर सकता है। जिस वजह से निवेशकों को 33 प्रतिशत का मुनाफा हो सकता है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग 16 नवंबर 2023 को संभव है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous article7 नवंबर को ओपन होने जा रहा है एक और IPO, प्राइस बैंड का हुआ ऐलान
Next articleTata से LIC तक, अगले हफ्ते कंपनियां देंगी 3 महीने का हिसाब, शेयर बाजार पर पड़ेगा असर!