1 शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट कल
एमपीएस लिमिटेड (MPS Ltd) ने निवेशकों के लिए डिविडेंड (Dividend Stock) देने का ऐलान किया है। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड दे रही है। डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। बता दें, पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। आइए डीटेल्स में जानते हैं डिविडेंड देने वाले स्टॉक के विषय में –
7 नवंबर को ओपन हो रहा है एक और आईपीओ, प्राइस बैंड का हुआ ऐलान
किस तारीख को है रिकॉर्ड डेट? (MPS Ltd Dividend Record Date)
एमपीएस लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। एक्स-डिविडेंड डेट 6 नवंबर यानी कल है। एमपीएस लिमिटेड इस साल दूसरी बार डिविडेंड देने जा रही है। इससे पहले जुलाई में एक शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड दिया गया था। बता दें, डिविडेंड देने वाली इस कंपनी ने 2020 में 2021 शेयरों को वापस खरीदा था।
कंपनी को मिला 406 करोड़ रुपये का काम, लगा 10 प्रतिशत का अपर सर्किट
शुक्रवार को एमपीएस लिमिटेड के शेयर का भाव 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1532.90 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 80 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल में एमपीएस लिमिटेड के शेयरों का भाव 100 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, यह स्टॉक पिछले एक साल में 12 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया है।