टाटा के IPO का इंतजार हुआ खत्म, जानें क्या होगा प्राइस बैंड और ओपनिंग डेट! GMP ने मचाया गदर

Hindi News BusinessTata Technologies ipo wait is ovee know what will be the price band opening date and gmp

टाटा के IPO का इंतजार हुआ खत्म, जानें क्या होगा प्राइस बैंड और ओपनिंग डेट! GMP ने मचाया गदर

टाटा के IPO का इंतजार हुआ खत्म, जानें क्या होगा प्राइस बैंड और ओपनिंग डेट! GMP ने मचाया गदर

करीब 2 दशक के बाद टाटा ग्रुप (Tata Group IPO) के किसी कंपनी का आईपीओ आ रहा है। सेबी ने भी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies IPO) के आईपीओ को हरी झंडी दिखा दी है। इस आईपीओ के जरिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) कंपनी में अपना हिस्सा बेचने जा रही है। आइए जानते हैं कि टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ कब तक आएगा? और इसका प्राइस बैंड क्या हो सकता है? 

6 महीने में पैसा डबल, शुक्रवार को 12 प्रतिशत चढ़ा भाव, शेयर की कीमत 200 रुपये से कम 

टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ का प्राइस बैंड क्या होगा? (Tata Technologies IPO Price band)

स्टॉक मार्केट से जुड़े एक्सपर्ट्स के अनुसार टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का प्राइस बैंड 400 रुपये से 542 रुपये प्रति शेयर रह सकता है। कंपनी के आईपीओ का साइज 22,015 करोड़ रुपये के आस-पास रह सकता है। उम्मीद की जा रही है टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के जरिए टाटा मोटर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 9.9 प्रतिशत तक घटा सकती है। 

10 दिन में 3 गुना से अधिक का रिटर्न, आईपीओ ने शेयर बाजार में मचाया गदर

कब हो सकता है टाटा आईपीओ लॉन्च? (Tata Technologies IPO Opening Date)

टाटा टेक्नोलॉजीज की संभावित तारीख को लेकर केजरीवाल रिसर्च एंड इंवेस्टमेंट सर्विसेज के फाउंडर अरुण केजरीवाल कहते हैं, “टाटा मोटर्स एक लिस्टेड कंपनी है। और यह आने वाले आईपीओ के जरिए शेयर बेचने जा रहा है। टाटा मोटर्स का रिजल्ट 2 नवंबर को घोषित किया जाएगा। ऐसे में टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ इसके 2 से 3 हफ्ते के बाद आ सकता है।” 

क्या है जीएमपी? (Tata Technologies IPO GMP Today)

स्टॉक मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का जीएमपी 255 रुपये है। यानी ग्रे मार्केट टाटा ग्रुप के इस आईपीओ को लेकर बुलिश नजर आ रहा है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous articleबैंक में पैसे जमा कर भूल गए, फटाफट इस पोर्टल पर क्लेम कर लीजिए, एक्शन मोड में है RBI
Next articleबाजार बंद होने के बाद वेदांता को लेकर आई बड़ी खबर, मिलने वाली है खुशखबरी!