पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट, घर से निकलने से पहले जरूर करें चेक, कच्चा तेल अब 85 डॉलर के नीचे

Hindi News BusinessPetrol diesel rate update 6 october check before leaving home crude oil now below 85 dollars

पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट, घर से निकलने से पहले जरूर करें चेक, कच्चा तेल अब 85 डॉलर के नीचे

पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट, घर से निकलने से पहले जरूर करें चेक, कच्चा तेल अब 85 डॉलर के नीचे

Petrol Diesel Price 6 OCtober 2023:  कच्चे तेल की कीमतें अब 85 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई हैं। कुछ दिन पहले 97 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गए थे। इस बीच सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रे नए रेट जारी कर दी है। आज 508 दिन से पेट्रोल-डीजल के रेट नहीं बदले हैं।  ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक अब ब्रेंट क्रूड का दिसंबर वायदा 84.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड का नवंबर वायदा 82.80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। आज देश में सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 और डीजल ₹79.74  प्रति लीटर पोर्ट ब्लेयर में है। 

इंडियन ऑयल द्वारा आज जारी नए रेट के मुताबिक महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये लीटर और डीजल 94 रुपये 27 पैसे है। जबकि, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल  ₹96.72 लीटर व डीजल ₹89.62 पर स्थिर है। 

यह भी पढ़ें: एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी, ₹157 की राहत के बाद ₹209 का झटका

यहां पेट्रोल 100 रुपये लीटर: मध्य प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार,केरल, महाराष्ट्र,  तेलंगाना, सिक्किम, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब, मणिपुर,पश्चिम बंगाल और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपये के पार है। दूसरी ओर पेट्रोल कई राज्यों में 100 रुपये लीटर से पार है। ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में डीजल 100 रुपये से ऊपर बिक रहा है।

इन शहरों में पेट्रोल के रेट 100 के पार

  •  इंदौर: पेट्रोल 108.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.94 रुपये है। 
  • पटना: पेट्रोल 107.24 और डीजल  94.04 रुपये प्रति लीटर है।
  • जयपुर: पेट्रोल 108.48 और डीजल 93.72 रुपये लीटर बिक रहा है।
  • मुंबई: पेट्रोल 106.31 रुपये वहीं, डीजल 94.27 रुपये लीटर के रेट से बिक रहा है।
  • चेन्नई: पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल के भाव 94.24 रुपये है।

यहां पेट्रोल 100 के नीचे

  • गाजियाबाद: एक लीटर पेट्रोल 96.50 रुपये और डीजल  89.68 रुपये है।
  • अमृतसर: पेट्रोल 98.74 और डीजल 89.04 रुपये लीटर बिक रहा है।
  • दिल्ली: पेट्रोल  ₹96.72 लीटर व डीजल ₹89.62 पर स्थिर है।
  • अहमदाबाद: पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये लीटर है। 
  • नोएडा:पेट्रोल के रेट 96.79 और डीजल 89.96 रुपये है।

यह भी पढ़ें:  LPG की बढ़ी मांग, डीजल की बिक्री में गिरावट, विमान ईंधन की डिमांड में उछाल

  • चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 और डीजल 84.26 रुपये लीटर है।
  • फरीदाबाद : पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है। 
  • लखनऊ :पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर है।  
  • स्रोत: IOC  
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous articleअडानी की कंपनी में बनेगी इजराइल की सबसे ज्यादा चर्चित पिस्टल, मसाडा की ये है खासियत
Next articleRBI Monetary Policy: क्या कच्चे तेल की ऊंची कीमतें  MPC के फैसले पर असर डालेंगी?