अडानी की कंपनी में बनेगी इजराइल की सबसे ज्यादा चर्चित पिस्टल, मसाडा की ये है खासियत

Hindi News Businessmost popular pistol will be in Israel now made by Adani defence company in kanpur

अडानी की कंपनी में बनेगी इजराइल की सबसे ज्यादा चर्चित पिस्टल, मसाडा की ये है खासियत

अडानी की कंपनी में बनेगी इजराइल की सबसे ज्यादा चर्चित पिस्टल, मसाडा की ये है खासियत

इजराइल में सबसे ज्यादा चर्चित और खास तौर पर तैयार की गई मसाडा पिस्टल अब अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी डिफेंस बनाएगी। अडानी डिफेंस इसका निर्माण साढ़ के डिफेंस कॉरिडोर में करेगा, जिसने इजराइल की कंपनी इजराइल वेपन इंडस्ट्रीज (IWI) के साथ समझौता किया है। अब कानपुर में बनने वाली इस पिस्टल का इस्तेमाल सैन्य सेवाओं के लिए होगा। सेना को तो इसकी आपूर्ति की ही जाएगी, यहां से कई देशों में निर्यात भी हो सकेगा।

मसाडा पिस्टल की खासियत: इस पिस्टल की खासियत है कि एक बार बोल्ट करने पर इससे 17 राउंड लगातार फायरिंग की जा सकती है। 400 मीटर तक इसकी मारक क्षमता है। अभी तक देश में इसका इस्तेमाल नेवी के मार्कस कमांडो कर रहे हैं। अब थल सेना और वायु सेना को भी इसकी आपूर्ति की जाएगी। इजराइल से यहां आयात होने के कारण यह पिस्टल बहुत महंगी पड़ती है जबकि इसकी वहां पर कीमत 105 डालर ही है। अब सस्ती कीमतों पर देश में उपलब्ध होगी। अडानी डिफेंस जो एम्युनेशन प्लांट स्थापित करेगा उसी में इसका निर्माण भी होगा। इसकी पुष्टि अडानी ग्रुप के प्रवक्ता ने भी की है।

पिस्टल की डिटेल

पिस्टल का निर्माण – 2017

निर्माता कंपनी – आईडब्ल्यूआई इजराइल

पिस्टल का प्रकार -सेमी ऑटोमेटिक

वेट – 650 ग्राम

लंबाई – 189 मिलीमीटर

बैरल की लंबाई – 104 मिमी

कारतूस – 9.19 मिमी पैराबेलम

मैगजीन – 17 कारतूस + (एक पिस्टल में)

अन्य खास बातें – हैंडलिंग स्मार्ट, स्ट्राइकर फायरिंग

इंटर्नल ट्रिगर सुरक्षा के साथ स्वच्छ और स्पष्ट ट्रिगर रीसेट

उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि इजराइल की हथियार निर्माता कंपनी के साथ अडानी डिफेंस ने समझौता किया है। कानपुर में अडानी डिफेंस जो इम्युनेशन कॉम्पलेक्स स्थापित करेगा उसी में मसाडा पिस्टल समेत 41 तरह के हथियार बनाने की तैयारी हो चुकी है। 

ये हथियार भी बनेंगे

सबमशीन गन

यूजीआई प्रो 9. 19 मिमी

  • खासियत वीआईपी और व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए आदर्श हथियार
  • आसानी से छुपाया जा सकने वाला छोटा और कॉम्पैक्ट डिजाइन

लाइट मशीनगन (दो प्रकार की)

  • नेगेव 5.56 x 45 मिमी, 7.62 x 51 मिमी
  • खासियत अर्द्ध-स्वचालित मोड के साथ दुनिया में एकमात्र एलएमजी, प्रतिकूल एवं विषम परिस्थितियों से जूझने में सक्षम
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous articleभारतीय आईटी सेक्टर पर अमेरिका-यूरोप में आर्थिक सुस्ती का दिखेगा व्यापक असर, चुनौतीपूर्ण रहेगा यह साल
Next articleपेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट, घर से निकलने से पहले जरूर करें चेक, कच्चा तेल अब 85 डॉलर के नीचे