एलन मस्क ने हर मिनट कमाए 61.3 करोड़ रुपये, एक ही दिन में नेटवर्थ में 10.6 अरब डॉलर की उछाल

Hindi News BusinessElon Musk earned Rs 61 crore every minute 5 october net worth increased by 10 point 6 billion dollar in a single day

एलन मस्क ने हर मिनट कमाए 61.3 करोड़ रुपये, एक ही दिन में नेटवर्थ में 10.6 अरब डॉलर की उछाल

एलन मस्क ने हर मिनट कमाए 61.3 करोड़ रुपये, एक ही दिन में नेटवर्थ में 10.6 अरब डॉलर की उछाल

Elon Musk Networth:  दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क  इस साल अब तक 102 अरब डॉलर की कमाई कर चुके हैं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग कंपनी एक्स  (पूर्व में Twitter) के भी मालिक हैं और उनकी एक और कंपनी है स्पेस एक्स। आज मस्क की चर्चा इसलिए, क्योंकि गुरुवार को उनकी संपत्ति एक ही दिन में 10.6 अरब डॉलर बढ़ गई। अगर भारतीए रुपये में बात करें तो एलन मस्क की संपत्ति में पिछले 24 घंटे में हर मिनट 61.3 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।

एक दिन में  ₹88205.94 करोड़ की कमाई

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क की कुल संपत्ति अब 239 अरब डॉलर हो गई है। गुरुवार को उन्हें 10.6 अरब डॉलर का फायदा हुआ। 10.6 अरब डालर यानी 1060 करोड़ डॉलर। इसको 83.21 रुपये प्रति डॉलर के हिसाब से देखें तो यह रकम भारतीय रुपये में ₹88205.94 करोड़ होती है। अगर इसे 24X60 से भाग दें तो यह रकम 61.25 करोड़ रुपये होगी। यानी पिछले 24 घंटे में एलन मस्क ने हर मिनट 61.3 करोड़ रुपये कमाए।

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में 1.67 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और उनका नेटवर्थ अब 164 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस की दौलत भी एक ही दिन में 2.03 अरब डॉलर बढ़कर 150 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। टॉप-10 अरबपतियों में चौथे नंबर पर काबिज बिलगेट्स की संपत्ति 133 मिलियन डॉलर कम होकर 122 अरब डॉलर रह गई है। दूसरी ओर लैरी एलिसन के नेटवर्थ में भी 2.54 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। उनके पास अब 122 अरब डॉलर की संपत्ति है और वह पांचवे स्थान पर हैं।

मुकेश अंबानी की घटी, गौतम अडानी की बढ़ी

दसवें स्थान पर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग हैं और उनकी कुल संपत्ति 111 अरब डॉलर है। मुकेश अंबानी 86.6 अरब डॉलर के साथ 11वें स्थान पर हैं। गुरुवार को उनकी संपत्ति में 404 मिलियन डॉलर की गिरावट हुई। वहीं, अंबानी की दौलत 684 मिलियन डॉलर बढ़कर 63.8 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। अभी अडानी 19वें स्थान पर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous articleआरबीआई मौद्रिक नीति: लोन की ईएमआई कम होने के आसार नहीं
Next articleभारतीय आईटी सेक्टर पर अमेरिका-यूरोप में आर्थिक सुस्ती का दिखेगा व्यापक असर, चुनौतीपूर्ण रहेगा यह साल