100 रुपये के पार जाएंगे इस कंपनी के शेयर, IPO में 77 रुपये है शेयर का भाव, आज से दांव लगाने का मौका
एक और आईपीओ दांव लगाने के लिए खुल गया है। यह कमिटेड कार्गो केयर का आईपीओ है। कंपनी का आईपीओ 6 अक्टूबर को ओपन हुआ है और यह 10 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। ग्रे मार्केट कमिटेड कार्गो केयर के आईपीओ (Committed Cargo Care IPO) पर अभी से बुलिश है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अभी से 40 पर्सेंट के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।
100 रुपये के पार लिस्ट हो सकता है कंपनी का IPO
कमिटेड कार्गो केयर का आईपीओ फिक्स प्राइस इश्यू है। आईपीओ का प्राइस 77 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से कमिटेड कार्गो केयर (Committed Cargo Care IPO) के शेयर 107 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को शेयरों की लिस्टिंग पर करीब 40 पर्सेंट का फायदा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की नई योजना: सस्ते रेट पर मिलेगा होम लोन, ब्याज में सब्सिडी का बोझ उठाएगी सरकार
18 अक्टूबर को लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर
कमिटेड कार्गो केयर के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 13 अक्टूबर को फाइनल हो सकता है। वहीं, कंपनी के शेयर 18 अक्टूबर 2023 को लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 24.98 करोड़ रुपये का है। कमिटेड कार्गो केयर के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 123000 रुपये लगाने होंगे। फिलहाल, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 98 पर्सेंट है, जो कि आईपीओ के बाद 68.63 पर्सेंट रह जाएगी।
यह भी पढ़ें- एलन मस्क ने हर मिनट कमाए 61.3 करोड़ रुपये, एक ही दिन में नेटवर्थ में 10.6 अरब डॉलर की उछाल
क्या करती है कंपनी
कमिटेड कार्गो केयर लिमिटेड एक थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर है। इंपोर्ट और एक्सपोर्ट कार्गो में कंपनी का एक्सपर्टाइज है और यह इंटीग्रेटेड सर्विसेज उपलब्ध कराती है। कंपनी कॉर्गो मैनेजमेंट सॉल्यूशंस, ऑर्डर मैनेजमेंटब, इंटरनेशनल फ्रेट मैनेजमेंट, कस्टम एंड क्रॉस बॉर्डर मूवमेंट में इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सर्विसेज उपलब्ध कराती है।